टीम इंडिया आज गुरुवार यानी 19 अक्टूबर को पुणे के Maharashtra Cricket Association Stadium में बांग्लादेश के खिलाफ World Cup 2023 का 17वां मुकाबला खेलने वाली है, जो दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस मैच के लिए रोहित सेना पूरी तरह से तैैयारी कर चुकी है। हालांकि इस ग्राउंड पर Team India का एक बेहद खराब अनुभव भी रहा है, जिससे रोहित सेना को सतर्क रहना बहुत जरुरी है।
पुणे की पिच पहुंचाती है बल्लेबाजों को फायदा
आपको बता दें कि पुणे की पिच बैटिंग के लिए परफेक्ट मानी जाती है। यही कारण है कि इस पिच पर खूब रनों की बारिश होती है। टीम इंडिया ने भी इस पिच पर खेले गए मुकाबलों में खूब रन बरसाए हैं। हालांकि सामने वाली टीमों के पास भी सेम स्थिति होती है और विपक्षी टीम के बल्लेबाज भी इसका फायदा उठाकर बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। टीम इंडिया के साथ पहले भी ऐसा हो चुका है।
300+ रनों के बावजूद भारत को मिली थी हार
बता दें कि साल 2021 में भारतीय टीम ने पुणे में ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था, जिसमें इंडियन पलटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए थे। इस मैच में KL Rahul ने शानदार शतक के साथ 108 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इतना बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी टीम इंडिया को यहां हार का सामना करना पड़ा था।
दरअसल, इस मैच में इंग्लैंड टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। ऐसे में आज के मैच में भी टीम इंडिया ऐसी गलती दोहराना नहीं चाहेगी और बांग्लादेश के सामने बड़े से बड़ा लक्ष्य रखने की कोशिश करती नजर आएगी।
बांग्लादेश भी कर चुकी है टीम इंडिया के साथ बड़ा उलटफेर
आपको बता दें कि इस साल की तरह ही विश्व कप 2007 के दौरान भी टीम इंडिया शुरूआत से एक मजबूत टीम बनकर सामने आ रही थी। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने बांग्लादेश को हल्के में लिया और उसका खामियाजा उन्हें हार के साथ चुकाना पड़ा। भारत की वो हार ऐसी थी कि जिसे आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं। उस हार के बाद टीम इंडिया को टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा था।
IND vs BAN मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्या कुमार यादव, केएल राहुल (WK), रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन/ शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज/मोहम्मद शमी।
IND vs BAN मैच में बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11
लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हसन शान्तो, शाकिब अल हसन (C), मुश्फिकुर रहीम (WK), तौहिद हृदॉय, महमुदुल्लाह, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।