IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों के सामने फीका पड़ा इंग्लैंड का बैजबॉल, जादूई गेंदबाजी के सामने अंग्रेजों की हुई बोलती बंद

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs ENG

रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023 का 30वां मुकाबला खेला गया, जिसमें Team India ने डिफेंडिंग चैंपियन को 100 रनों से हराकर सेमीफाइनल की रेस से उन्हें बाहर कर दिया।

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने भले ही कुछ खास प्रदर्शन ना किया हो, लेकिन गेंदबाजों ने फैंस के रोमांच में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और आखिरकार अपनी टीम को जीत भी दिला दी।

Rohit Sharma ने खेली शानदार पारी

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज एक के बाद एक अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौटते गए, लेकिन कप्तान Rohit Sharma ओपनिंग से ही क्रीज पर टिके रहे और एक तरफ से इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई करते रहे।

इस दौरान उन्होंने अकेले ही 101 गेंदों में 10 चौके-3 छक्कों की बदौलत 87 रनों की पारी खेली। वहीं उनके अलावा KL Rahul ने 58 गेंदों पर 39 जबकि Suryakumar Yadav ने 47 गेंदों पर 49 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 230 रनों का लक्ष्य दिया।

भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने टेके घुटने

आपको बता दें कि इस दौरान 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को कमजोर समझने की भूल करदी, जो उनपर कुछ ज्यादा भारी पड़ गई और भारतीय गेंदबाजों ने पूरी इंग्लिश टीम को महज 129 रनों पर ही ढेर कर दिया।

इस दौरान Mohammed Shami ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए, तो वहीं Jasprit Bumrah ने भी 3 को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा Kuldeep Yadav के हाथ भी 2 सफलता लगी। वहीं Ravindra Jadeja ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On