World Cup 2023 की शुरूआत के बाद से ही फैंस को बेसब्री से IND vs PAK मैच का इंतजार था। अब आखिरकार ये समय आ ही गया है। दरअसल, आज शनिवार यानी 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में ये हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस महामुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं और मैच की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस मैच में भारत की कप्तानी जहां Rohit Sharma के कंधों पर है, तो वहीं पाकिस्तान की बागडोर Babar Azam संभालते नजर आएंगे। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करती नजर आएंगी, क्योंकि जहां भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पहले ही दोनों मुकाबले जीत चुकी है, तो वहीं पाकिस्तान को 1 जीत और 1 हार मिली है।
ऐसे में दोनों ही टीमें आज इस मुकाबले को जीतने के लिए अपनी जी जान लगा देंगी, जिसके लिए दोनों टीमें अपने बेस्ट 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगी। ते आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि इस मैच में दोनों टीमें किन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकती हैं?
शुभमन गिल की होगी वापसी!
IND vs PAK मैच के लिए टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरना तो चाहेगी, लेकिन उसके लिए टीम के स्टार बल्लेबाज Shubman Gill का फिट होना बहुत जरुरी है। इस मैच के लिए रोहित सेना तो पूरी तरह तैयार हो चुकी है, लेकिन अभी भी Shubman Gill को लेकर मैच में खेल पाने का सस्पेंस बना हुआ है।
डेंगू से पीड़ित होने के बाद वो अहमदाबाद तो पहुंच चुके हैं, लेकिन अभी भी ये कंफर्म नहीं है कि वो भारत बनाम पाकिस्तान मैच में खेल पाएंगे या नहीं। ऐसे में अगर वो इस मैच में खेलने के लिए फिट हो जाते हैं, तो Ishan Kishan की जगह उन्हें मौका दिया जा सकता है। वरना किशन ही इस मैच में भी Rohit Sharma के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे।
R Ashwin की हो सकती है टीम में एंट्री!
बता दें कि इस महामुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर Ravichandran Ashwin को भी मौका दिया जा सकता है। अश्विन के गेंदबाजी में अनुभव टीम इंडिया के लिए इस मैच में अहम साबित हो सकता है। हालांकि अगर अश्विन इस मैच में शामिल नहीं हो पाते तो उनकी जगह Shardul Thakur को टीम में जगह दी जा सकती है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ शार्दुल ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी।
IND vs PAK मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (C), ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
IND vs PAK मैच में पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान (WK), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग स्क्वाड
रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की स्क्वाड
बाबर आजम (C), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।