आज शनिवार यानी 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस महामुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं और मैच की तैयारियां शुरू कर दी हैं। फैंस को काफी लंबे समय से इस मुकाबले का इंतजार था और आखिरकार अब उनका ये इंतजार खत्म होेने जा रहा है। ऐसे में इस मैच के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
World Cup 2023 में Team India पहले ही अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है, जबकि Pakistan Team को 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इस मैच में जहां भारतीय टीम अपनी जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी, तो वहीं बाबर सेना इस टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
इस मैच में फैंस की भारी भीड़ उमड़ने वाली है। ऐसे में फैंस के मन में मौसम को लेकर भी कही ना कही चिंता सता रही है। तो आइए इस महामकुबाले से पहले जान लेते हैं अहमदाबाद के मौसम का हाल –
IND vs PAK Weather Report : क्या भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बीच बारिश डालेगी खलल?
आपको बता दें कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अहमदाबाद में शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। पूरे मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है और आसमान साफ रहने की संभावना है। ऐसे में फैंस को मौसम के बारे में जरा भी चिंता करने की जरुरत नहीं है। दर्शक इस हाईवोल्टेड मुकाबले के एक-एक मिनट का पूरा आनंद उठा सकते हैं।
World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग स्क्वाड
रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की स्क्वाड
बाबर आजम (C), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।