IND vs SA T20I Head To Head: भारत या दक्षिण अफ्रीका…आमने-सामने की लड़ाई में कौन है बेहतर, आंकड़ों से जानें

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs SA T20I Head To Head

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 World Cup 2024 का फाइनल मुकाबला आज 29 जून यानी शनिवार रात 8 बजे से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगी।

भारत के लिए जहां उनका दूसरा ICC ट्रॉफी जीतने का मौका है, तो वहीं साउथ अफ्रीका अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीतने की फिराक में है। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर टी20 इंटरनेशन मुकाबलों में हेड-टू-हेड बैटल में किसी टीम का पलड़ा भारी रहता है।

IND vs SA T20I Head To Head

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल भिड़ंत के आंकड़ों की तरफ देखें तो दोनों टीमें अबतक 26 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें से भारत ने 14 मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका को महज 11 मुकाबलों में ही जीत मिली है। ऐसे में साफ तौर पर भारतीय टीम का पलड़ा आंकड़ों में भारी नजर आ रहा है। हालांकि दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में भारत ने 2 और दक्षिण अफ्रीका ने तीन बार जीत हासिल की है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका भी भारत पर भारी पड़ सकती है।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रयान रिकेल्टन।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On