One Day World Cup 2023 का मुकाबला इस बार भारत में होने वाला है, जिसके लिए सभी टीमें दमदार तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बीच हाल ही में भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, वनडे क्रिकेट में Northamptonshire की तरफ से डबल सेंचुरी जड़ने के बाद Prithvi Shaw घायल हो गए हैं और इंजरी के कारण London One-Day Cup से भी बाहर हो गए हैं। वर्ल्ड कप 2023 से पहले पृथ्वी शॉ की ये चोट भारतीय टीम पर बड़ा प्रभाव डाल सकती है।
ये भी पढ़ें: टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 भारतीय गेंदबाज
Prithvi Shaw हुए चोटिल
आपको बता दें कि लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझने के बाद पृथ्वी शॉ इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे London One Day Cup का हिस्सा बने हुए थे, जहां वो लगातार हर मैच में रनों की बारिश कर रहे थे। हाल ही में शॉ ने दो मैचों में शतकीय पारी खेलते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया था और साथ ही भारतीय टीम सेलेक्टर्स को एक नई उम्मीद भी दी थी। हालांकि धमाकेदार खेल प्रदर्शन करने के बीच वो चोटिल हो गए हैं। दरअसल, उनके घुटने में चोट लग गई है, जिसके कारण वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
पृथ्वी शॉ के घुटने में लगी चोट
दरअसल, हाल ही में एक मैच के दौरान शॉ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए, जिसके बाद उनका चेकअप करवाया गया, जिसमें पता लगा कि उनकी चोट ज्यादा है, जिसकी वजह से वो आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में Northamptonshire CCC के कोच ने खुद ही ट्वीट करते हुए शॉ के चोटिल होने और टूर्नामेंट से बाहर होने की जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें: T20I करियर में एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
London One Day Cup में हाईएस्ट स्कोरर रहे हैं पृथ्वी शॉ
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ ने अब तक खेले गए मैचों में दमदार प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है। हाल ही में उन्होंने 244 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 28 चौके लगाए थे। वहीं इसके बाद उनके बल्ले से एक और शतकीय पारी निकली थी। ऐसे में इस टूर्नामेंट में शॉ 429 रनों के साथ अबतक के हाईएस्ट स्कोरर बने हुए थे। हालांकि अब चोटिल होने के बाद वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे।