IPL 2023: Qualifier-2 में MI ने टॉस जीतकर लिया फील्डिंग का फैसला, आज कौन होगा लीग से बाहर?

Pranjal Srivastava
Published On:
IPL 2023

IPL 2023 Playoffs में आज यानी 26 मई को Mumbai Indians और Gujarat Titans के बीच Qualifier-2 के लिए मुकाबला खेला जाना है, जो कुछ ही समय में शुरू होने वाला है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करती दिखाई देंगी, क्योंकि आज का मैच हारने वाली टीम को सीधे इस लीग से बाहर जाना होगा। दोनों टीमें मैदान पर आकर अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इसी कड़ी में अब इस मैच का टॉस भी हो चुका है।

MI ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

आपको बता दें कि Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में MI और GT के बीच खेले जा रहे मैच में टॉस किया जा चुका है और MI Paltan ने टॉस जीतकर पहले गेंद बाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में गुजरात MI के सामने ज्यादा से ज्यादा टारगेट रखने के इरादे से उतरेगी। वहीं MI का फोकस होगा कि कम से कम रनों पर गुजरात की पारी को रोक दिया जाए। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।

MI vs GT 1 1

Ahmedabad में स्कोर का आंकड़ा जाता है 200 के पार

गौरतलब है कि अहमदाबाद के पिच पर पहले जीतने भी मैच हुए हैं उनके आंकड़ों को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि ये एक High Scoring Pitch है। ऐसे में बड़ा स्कोर जाना इस पिच के लिए कोई नई बात नहीं होगी, लेकिन इसके बावजूद भी Mumbai Indians के गेंदबाजों के सामने Gujarat Titans को कम से कम स्कोर पर रोकने की चुनौती होगी।

GT 1

मैच जीतने वाली टीम CSK से खेलेगी फाइनल

आपको बता दें कि आज का ये मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इसी के साथ ये भी बता दें कि आज के मैच में जीतने वाली टीम सीधे IPL 2023 Final के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जबकि हारने वाली टीम का पत्ता इस सीजन से कट जाएगा। आज का मैच जीतने वाली टीम 28 मई को इसी स्टेडियम में Chennai Super Kings के साथ IPL 2023 Trophy के लिए फाइनल मुकाबला खेलेगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On