IPL 2023″ जीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते हम”, KL Rahul ने दिया बयान

IPL 2023 – आईपीएल 2023 का तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स करारी शिकस्त दी। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने दिल्ली को 50 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 193 रन बनाए। वहीं, दिल्ली, डेविड वॉर्नर के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सका। मार्क वुड ने पांच विकेट चटकाए।

जीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते हम: KL Rahul

मैच जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा, “लखनऊ सुपर जायंट्स यह हमारे लिए अच्‍छी शुरुआत रही है। इससे हमें आगे आत्‍मविश्‍वास मिलेगा। हम इससे आत्मविश्वास हासिल करेंगे। यह टी20 क्रिकेट है, आपको हर रोज आने वाले मुकाबले के लिए तैयार रहने की जरूरत है। हम इस जीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते

मेयर्स और वुड की तारीफ

image

मेयर्स और वुड की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा, “टॉस हमारे हाथ में नहीं है, नए नियमों के साथ आपको अपनी मनचाही टीम से खेलने का मौका मिलता है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में काफी गहराई देता है। मेयर्स ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे हमने स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रुख अपना पाए। मुझे लगा उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन आज वुड का दिन था। कुल मिलाकर गेंदबाजी ग्रुप ने अच्छा प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों पर दबाव बनाया।”

50 रन से हारी दिल्ली

image 1

यह भी पढ़ें- IPL 2023, CSK vs LSG : सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच

बता दें कि आईपीएल में दोनों तीन बार भिड़ चुकी हैं। तीनों ही बार लखनऊ ने बाजी मारी है। साल 2022 में पहली बार लखनऊ ने दिल्ली को 6 रन और दूसरे मैच में 6 विकेट से मात दी थी। यह लखनऊ की दिल्ली के खिलाफ तीसरी जीत है। गौरतलब हो कि दिल्ली, ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में खेल रही थी। डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Avatar

मेरा नाम ज्योति विश्वकर्मा है, मेरा जन्मस्थल रोहिणी, दिल्ली है,जहां मैं अपने परिवार संग वास करती हूं। मेने, कालिंदी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पुर्ण की है। मुझे जीवन के मनोहर पलों को कैमरा मे कैद करना अच्छा लगता है वहीं लिखती मे मजबूरी से नहीं शोक से हूं इसी के साथ जिंदगी के पल मुझे मेरे परिवार के साथ जीना पसंद है समय मिलने पर मां के साथ वक्त बिताना व नई जगहों पर घूमना मेरी प्रिय पसंद है इतिहासिक इमारतें को देखकर मेरे मन में कई कहानियां जन्म के लेती हैं मुझे जिंदगी में सकारात्मक रहना अच्छा लगता है, मेरी जिन्दगी कम पर अच्छे लोगों से परिपूर्ण है लोगो के चेहरे की मुस्कान लाना उनको खुश रखना यही मेरी जिंदगी का सुख है आने वाले समय में, मैं अपनी जिंदगी की कमियों को दूर करने का पूर्ण प्रयास करूंगी