IPL 2023 में जैसे-जैसे लीग स्टेज अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे सारी टीमों ने अपना पूरा दम लगाना शुरू कर दिया है। सभी टीमें अपने आप को टॉप 4 टीमों की लिस्ट में शामिल करने की भरपूर कोशिश कर रही हैं। ऐसे में हर बीतते मैच के साथ प्वाइंट्स टेबल की भी स्थिति भी रोचक हो रही है।

प्वॉइंट टेबल में हुआ बदलाव

आपको बता दें कि रविवार को खेले गए मुकाबलों में जहां Royal Challengers Bangalore को Rajasthan Royals के खिलाफ बड़ी जीत मिली वहीं Chennai Super Kings को Kolkata Knight Riders के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद Points Table में एक बार फिर भारी बदलाव देखने को मिला है।

इन टीमों की पोजीशन में हुआ बदलाव

इसी के साथ बता दें कि कल RR के खिलाफ बड़ी जीत के बाद RCB को 2 पोजीशन का फायदा हुआ है। ऐसे में अब RCB 7th से 5th पोजीशन पर आ चुकी है। वहीं KKR को भी कल की जीत के बाद एक पोजीशन का फायदा हुआ है।

ये हैं हालिया टॉप 4 टीमें

दरअसल, कल के मैच के बाद अगर प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो जहां गुजरात 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर, चेन्नई 15 पॉइंट्स के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस है। लखनऊ सुपर जायंट्स 13 अंकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।

ये खिलाड़ी बने Orange और Purple Cap Holders

गौरतलब है कि Points Table के साथ सभी टीमों के दिग्गज प्लेयर्स के बीच Orange और Purple Cap पर अपना कब्जा बनाने के लिए भी जोरदार होड़ लगी हुई है। आपको बता दें कि बीते दिन के दोनों मैच के खत्म होने के बाद जहां कुल 631 रनों के साथ Faf Du Plessis ऑरेंज कैप होल्डर बने हैं। वहीं गुजरात के Rashid Khan ने कुल 23 Wickets के साथ पर्पल कैप पर अपना कब्जा बना रखा है।

क्रिकेट की दुनिया की हर हलचल, लेटेस्‍ट हिंदी न्यूज देखे Cricketyatri.com। पर

खेल की ताजा ख़बरेंIPL 2023, WPL 2023, Fantasy क्रिकेट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए बने रहें..

Follow Us

Google NewsFacebookTwitterYoutubeInstagramApp

Ankit SinghEditor

Ankit Singh hails from Bihar but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media And Entertainment Studies (ISOMES)....