IPL 2023 में आज Delhi Capitals और Chennai Super Kings के बीच धमाकेदार मैच खेला जा रहा है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने दिल्ली के सामने 224 रनों का लक्ष्य रखा है। इस दौरान चेन्नई के ओपनर्स Ruturaj Gaikwad और Devon Conway ने अकेले ही 141 रनों की साझेदारी कर दी। इस दौरान जहां गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 79 रन जोड़े वहीं Conway ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 87 रनों की पारी खेली।

  

CSK के लिए जीतना है बेहद जरुरी

आपको बता दें कि आज का ये मैच CSK को जीतना बेहद जरुरी है, क्योंकि दिल्ली की टीम इस लीग से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन अगर चेन्नई आज का मैच जीत जाती है, तो IPL 2023 Playoffs के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। हालांकि अगर ऐसा नहीं होता है, तो आज का ये मैच चेन्नई के लिए इस सीजन का आखिरी मैच साबित हो सकता है।

DC के खिलाफ CSK के आंकड़े हैं अच्छे

गौरतलब है कि इस सीजन में पिछली बार जब चेन्नई और दिल्ली की भिडंत हुई थी, तब धोनी की टीम ने दिल्ली को 27 रनों से मात दे दी थी। वहीं दिल्ली आखिरी बार चेन्नई के खिलाफ साल 2021 में ही जीत पाई थी। ऐसे में आंकड़ों के मुताबिक चेन्नई का पलड़ा इस मैच में भारी नजर आ रहा है।

Points Table में चेन्नई के हैं इतने अंक

आपको बताते चलें कि चेन्नई ने अब तक इस सीजन में कुल 13 मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें 7 मैचों में जीत जबकि 5 में हार मिली है। वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द भी हो गया था, जिसके चलते चेन्नई को 1 अंक का घाटा हुआ था। ऐसे में आज के मैच में चेन्नई सिर्फ और सिर्फ जीत के ही इरादे से मैदान में उतरी है।

क्रिकेट की दुनिया की हर हलचल, लेटेस्‍ट हिंदी न्यूज देखे Cricketyatri.com। पर

खेल की ताजा ख़बरेंIPL 2023, WPL 2023, Fantasy क्रिकेट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए बने रहें..

Follow Us

Google NewsFacebookTwitterYoutubeInstagramApp

Ankit SinghEditor

Ankit Singh hails from Bihar but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media And Entertainment Studies (ISOMES)....

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *