IPL 2023: Qualifier-2 के लिए Ahmedabad पहुंची Mumbai Indians, आज होगी Gujarat Titans से भिड़ंत

Ankit Singh
Published On:
Qualifier-2

IPL 2023 में अब आखिरी 2 मैच बचे हुए हैं। आज Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में MI VS GT के बीच Qualifier-2 मैच खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए आज का मैच जीतना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि आज जो भी टीम हारेगी उसकी सफर इस लीग से यही समाप्त हो जाएगा, जबकि जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा।

Ahmedabad पहुंची Mumbai Indians

आपको बता दें कि आज के इस करो या मैच पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं और फैंस अपनी फेवरेट टीमों के लिए जीतने की दुआ करने लगे हैं। इस बीच आज के मैच के लिए Mumbai Indians अहमदाबाद में एंट्री के लिए रवाना हो चुकी है। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी MI Paltan एयरपोर्ट पर नजर आ रही है। वहीं एयरपोर्ट पर खड़े MI फैंस ने उन्हें इस मैच के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

narendra modi stadium motera ahmedabad

Narendra Modi Stadium में होगी रनों की बारिश

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग पिच है और इस सीजन में अब तक कई बार इस पिच पर 200 रनों का आंकड़ा पार हो चुका है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आज भी इस पिच पर दोनों टीमें 200 के पार अपने रनों का आंकड़ा ले जा पाती हैं या नहीं। बहरहाल उम्मीद तो यही की जा रही है कि आज एक बार फिर अहमदाबाद में रनों की बारिश होने वाली है।

Fw6X16iXwAIYOp6 1 1

ये हैं आज की संभावित प्लेइंग इलेवन

MI Playing XI – रोहित शर्मा (C), ईशान किशन (WK), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय और आकाश मधवाल।

GT Playing XI – हार्दिक पांड्या (C), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (WK), विजय शंकर, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, यश दयाल और नूर अहमद।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On