IPL 2023: इस सीजन Mohammed Shami के हिस्से में आया Purple Cap, ये खिलाड़ी हैं टॉप 5 की लिस्ट में शामिल

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में 28 मई को Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच IPL 2023 का Final मुकाबला खेला गया, जिसमें CSK विजेता रही। इस धमाकेदार मैच में CSK ने 5 विकेट से GT को मात दे दी। ये महामुकाबला 28 मई को ही खेला जाना था, लेकिन बारिश ने इस मैच पर पानी फेर दिया, जिसके बाद Reserve Day यानी 29 मई को ये मैच फिर से खेला गया। तो आइए जानते हैं कि इस सीजन की समाप्ति के बाद आखिर किस गेंदबाज के हाथ में रहा Purple Cap का कब्जा।

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/ipl-2023/hardik-pandya-took-the-exclusive-interview-of-shubman-gill/

Final मैच में Mohammed Shami और Rashid Khan को नहीं मिली कोई सफलता

आपको बता दें कि इस सीजन के स्टार गेंदबाज रहे Mohammed Shami और Rashid Khan को फाइनल मैच में कोई सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि इसके बावजूद भी मोहम्मद शमी Purple Cap की लिस्ट में सबसे ऊपर रहे और सीजन के अंत में पर्पल कैप पर कब्जा भी कर लिया। इस मैच में शमी काफी महंगे साबित हुए, तो वहीं राशिद खान के स्पिन का जादू भी CSK के बल्लेबाजों के सामने नहीं चला। हालांकि इसके बावजूद भी दोनों के विकेटों के आंकड़ों पर जरा भी फर्क नहीं पड़ा। इस सीजन की समाप्ति के बाद भी ये दोनों गेंदबाज ही टॉप 5 की लिस्ट में सबसे ऊपर रहे।

IPL 2023 के टॉप 4 गेंदबाज

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) – 28 विकेट (Purple Cap)

मोहित शर्मा (Mohit Sharma) – 27 विकेट

राशिद खान (Rashid Khan) – 27 विकेट

पीयूष चावला (Piyush Chawla) – 22 विकेट

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) – 21 विकेट

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/ipl-2023/gujarat-titans-players-are-the-top-3-in-the-list-of-bowlers-who-have-taken-the-most-wickets-in-ipl-2023/

एक ही टीम के तीन खिलाड़ियों को मिला टॉप 3 स्पॉट

इस लिस्ट में गौर करने वाली बात यह है कि इसमें टॉप 3 गेंदबाज एक ही टीम के हैं। दरअसल, मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा एक ही टीम यानी गुजरात टाइटंस में शामिल हैं। इन तीनों ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। जहां फाइनल मैच में शमी और राशिद को कोई सफलता नहीं मिली, वहीं मोहित शर्मा ने फाइनल मैच में भी 3 विकेट झटके।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On