IPL 2023: Ravindra Jadeja ने Winning Shot लगाकर CSK को दिलाई जीत, आखिरी 2 गेंदों पर बनाए 10 रन

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 अब समाप्त हो चुका है और इस साल Chennai Super Kings ने IPL 2023 Trophy पर कब्जा किया है। बीते दिन खेले गए इस रोमांचक Final Showdown में वैसे तो काफी अटकनें आईं, लेकिन तमाम रुकावटों के बावजूद भी बीते दिन रात को 1:34 बजे आखिरकार इस सीजन का विजेता मिल गया। इस मैच में Chennai Super Kings ने Gujarat Titans को 5 विकेट से मात दे दी और इस सीजन के चैंपियन बन गए।

Ravindra Jadeja ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर दिलाई जीत

आपको बता दें कि वैसे तो इस मैच में CSK के सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन योगदान दिया है, लेकिन Ravindra Jadeja इस मैच के असली हीरो साबित हुए, जिन्होंने मात्र 6 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इस मैच का Winning Shot आखिरी गेंद पर जडेजा के बल्ले से ही निकला। दरअसल, इस मैच में CSK को आखिरी 2 गेंदों पर 10 रनों की जरुरत थी। ऐसे में रवींद्र जडेजा चेन्नई के लिए Match Saver बनकर आए और एक छक्का और एक चौका जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

DLS नियम के चलते ओवरों में हुई थी कटौती

गौरतलब है कि Reserve Day पर खेले जा रहे इस मैच में भी बारिश ने खलल डाली, जिसका खामियाजा CSK को भुगतना पड़ा। दरअसल, बारिश के कारण ग्राउंड गिला हो गया था, जिसके बाद दोबारा मैदान को खेलने लायक बनाने में काफी समय लग गया। इस समय की भरपाई करने के लिए CSK की पारी में से 5 ओवरों की कटौती कर दी गई। ऐसे में CSK को 15 ओवरों में 171 रन बनाने का टारगेट मिला, जिसके जवाब में चेन्नई के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर टारगेट पूरा कर लिया और इस सीजन के विजेता बन गए।

350242388 259624496656194 2732116176393101919 n 1

CSK के बल्लेबाजों ने किया कमाल

आपको बता दें कि इस मैच में CSK की तरफ से शानदार बल्लेबाजी का नमूना देखने को मिला। इस मैच में Devon Conway 47(25) और Ruturaj Gaikwad 26(16) ने दमदार ओपनिंग की, इसके बाद Shivam Dubey 32(21), Ajinkya Rahane 27(13), Ambati Rayudu 19(8) और Ravindra Jadeja 15(6) ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On