IPL 2023: Shikhar Dhawan ने लपका David Warner का जादुई कैच, देखकर हैरान हुए सभी दर्शक

बीते दिन PBKS और DC के बीच धर्मशाला में IPL 2023 का 63 वां मैच खेला गया, जिसमें Delhi Capitals ने 15 रनों से Punjab Kings को मात दे दी। गौरतलब है कि दिल्ली इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम है, लेकिन अब पंजाब को हराकर उन्होंने उनके लिए भी प्लेऑफ का रास्ता काफी कठिन कर दिया है। वहीं इस मैच के दौरान PBKS के कप्तान Shikhar Dhawan ने DC के कप्तान David Warner का ऐसा जादुई कैच पकड़ा, जिसे देख सभी दर्शकों का आंखे फटी की फटी रह गई।

Gabbar ने लपका अविश्वसनीय कैच

आपको बता दें कि ये कैच शिखर धवन ने पहली पारी यानी दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान 11 वें ओवर में पकड़ा, जब दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर अपने अर्धशतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे थे। सैम करण ने जैसे ही 11 वें ओवर की दूसरी गेंद डाली, वॉर्नर ने पूरी ताकत के साथ इसपर उठाकर शॉट खेलना चाहा, लेकिन वो शायद गेंद को जज नहीं कर पाए और गेंद ऊपर हवा में उठ गई। इस दौरान शिखर धवन तेजी से दौड़ते हुए गेंद की तरफ आए और हवा में छलांग लगाकर उस कैच को लपक लिया। गब्बर के इस कैच को देख सभी दंग रह गए।

image 59

David Warner को Half Century से पहले किया रवाना

गौरतलब है कि जिस वक्त गब्बर ने डेविड वॉर्नर का ये कैच पकड़ा, उस समय कप्तान 31 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 46 रन पर खेल रहे थे। शायद इस गेंद पर छक्का या चौका जड़कर वॉर्नर अपने अर्धशतक को एक धमाकेदार अंदाज में पूरा करना चाहते थे, लेकिन शिखर धवन ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया और ऐसा अद्भुत कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन रवाना कर दिया।

DC के खिलाफ करना पड़ा हार का सामना

आपको बता दें कि इतने बेहतरीन कैच के बावजूद भी पंजाब को दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन मिडिल ऑर्डर पर खेलने आए बल्लेबाज Riley Rossouw ने जोड़े। उन्होंने महज 37 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर 46(31), Prithvi Shaw 54(38), Philip Salt 24(14) ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े। इसके जवाब में पंजाब की बैटिंग लाइन बुरी तरह फ्लॉप रही। पंजाब की तरफ से सिर्फ Atharva Taide 55(42), Prabhsimran Singh 22(19) और Liam Livingstone 94(48) ही कमाल कर पाए, वरना इनके अलावा दिल्ली के गेंदबाजों के सामने पंजाब के दूसरे बल्लेबाजों के एक ना चली, लिहाजा, पंजाब को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Ankit Singh

Ankit Singh hails from Bihar but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media And Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also with South Block Digital Channel. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, Cricket, dharam, business and other beats too. Thanks for giving me this opportunity. i am obliged and work with fullest of my ability to bring success to your organisation.