IPL 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां अब टॉप 4 बची हुई टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग होने वाली है। अब तक इस पूरे सीजन में कुल 70 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से हर एक मैच में किसी न किसी गेंदबाज ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर राज कर लिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं, जिन्हें Powerplay Destroyer के नाम से नवाजा गया है। जानें आखिर ऐसा क्यों?

ये गेंदबाज है IPL 2023 का सबसे बड़ा Powerplay Destroyer

गौरतलब है कि नाम से ही आप सभी समझ गए होंगे कि Powerplay Destroyer का मतलब क्या होता है? इसका मतलब है वो गेंदबाज जिसने इस सीजन के Powerplay में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। जाहिर सी बात है, सभी को इन गेंदबाजों का नाम जानने की काफी एक्साइटमेंट होगी। तो आपको बता दें कि Gujarat Titans के Mohammed Shami को Powerplay Destroyer की लिस्ट में सबसे टॉप पर रखा गया है। दरअसल, शमी ने अब तक इस सीजन के Powerplay में बॉलिंग करते हुए 17.93 की Economy और महज 7.02 के Average के साथ कुल 15 विकेट झटके हैं।

ये गेंदबाज हैं इस सीजन के टॉप 5 Powerplay Destroyer 

आपको बता दें कि Powerplay Destroyer की लिस्ट में दूसरा नाम Royal Challengers Bangalore के अनुभवी गेंदबाज Mohammed Siraj का है, जिन्होंने इस सीजन के Powerplay में अब तक 10 विकेट झटके है। इसके बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम आता है Rajasthan Royals के Trent Boult का जिन्होंने इस सीजन के Powerplay में अब तक 10 विकेट लिए हैं, लेकिन Siraj का एवरेज इनके मुकाबले बेहतर है। वहीं चौथे नंबर पर 9 विकेट के साथ CSK के Deepak Chahar और पांचवें नंबर पर 8 विकेट के साथ Mumbai Indians के Jason Behrendorff का नाम है।

Purple Cap पर भी है शमी का कब्जा

आपको बता दें कि सिर्फ Powerplay Destroyer ही नहीं बल्कि IPL 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए Mohammed Shami को Purple Cap से भी नवाजा गया है। दरअसल, शमी ने इस सीजन में कुल 14 मुकाबलों में 24 विकेट झटके हैं।

क्रिकेट की दुनिया की हर हलचल, लेटेस्‍ट हिंदी न्यूज देखे Cricketyatri.com। पर

खेल की ताजा ख़बरेंIPL 2023, WPL 2023, Fantasy क्रिकेट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए बने रहें..

Follow Us

Google NewsFacebookTwitterYoutubeInstagramApp

Ankit SinghEditor

Ankit Singh hails from Bihar but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media And Entertainment Studies (ISOMES)....