क्रिकेट का खेल इतना लोकप्रिय अगर है, तो उसका कारण सिर्फ खिलाड़ियों का खेल प्रदर्शन ही नहीं है, बल्कि मैदान पर मैच के दौरान होने वाली बाकी चीजें भी हैं। मैदान पर खिलाड़ियों के बीच कभी गरमा-गरमी देखने को मिलती है, तो कई बार खिलाड़ियों के बीच की खेलभावना देख फैंस का दिल बाग-बाग हो जाता है।
ऐसा ही कुछ Bangladesh और New Zealand के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में देखने को मिला, जब गेंदबाज Hasan Mahmood ने Ish Sodhi को Mankading के जरिए रनआउट कर दिया और वो वापस जाने लगे, लेकिन Litton Das ने उन्हें वापस बुला लिया। दास की ये खेलभावना देख लाखों फैंस की छाती चौड़ी हो गई।
WOW! SOME DRAMA IN DHAKA 👀
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 23, 2023
Hasan Mehmud ran Ish Sodhi out via Mankad but Bangladesh captain Litton Das asked Sodhi to come back and carry on batting. Absolute scenes. This is sportsmanship 🇧🇩🇳🇿♥️♥️ #BANvNZ pic.twitter.com/L2RN3wdMhf
Hasan Mahmood ने Mankading के जरिए Ish Sodhi को किया रन आउट
आपको बता दें कि ये नजारा BAN vs NZ के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान 46वें ओवर में देखने को मिला। जब हसन महमूद गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने Lokie Furguson बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान Ish Sodhie नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। हसन ने गेंद डालने के लिए दौड़ लगाई और सोढी क्रीज से बाहर निकल गए। ऐसे में हसन नेे चालाकी करते हुए गेंद ना डालकर विकेट पर मार दी।
उन्होंने मांकडिंग के जरिए तुरंत गिल्लियां बिखेर डालीं। ईश क्रीज से आगे थे, ऐसे में उन्हें आउट करार दे दिया गया। गौरतलब है कि इस फैसले सेे सोढ़ी नाखुश थे, लेकिन फिर भी वो निराश मन से वापस लौटने लगे। इस दौरान वो जाते-जाते इस मांकडिंग पर तंज कसने के लिए बल्ले और हाथ से तालियां बजाते रहे।
Ish Sodhi was run out at the non strikers end by Hasan Mahmud. The third umpire checked and gave OUT! But when Sodhi started walking out, skipper Litton Das and Hasan Mahmud called him back again. What a beautiful scene! Lovely spirit of the game. The hug at the end was wonderful… pic.twitter.com/GvrpjXcJwB
— SportsTattoo Media (@thesportstattoo) September 23, 2023
Litton Das ने फैसले को लिया वापस
Ish Sodhi जहां एक तरफ इस फैसले से नाराज होकर वापस लौट रहे थे। वहीं दूसरी तरफ अंपायर के पास खिलाड़ियों का जमावड़ा लग गया और इसका कारण थे बांग्लादेश के कप्तान Litton Das। दरअसल, दास ने अंपायर से बात की और सोढ़ी के रन आउट फैसले को वापस लेने का निर्णय किया।
उनके इस फैसले के बाद अंपायर ने वापस जा रहे सोढ़ी को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। दास के इस फैसले से सोढी खुद भी हैरान रह गए थे, क्योंकि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी। हालांकि इस खेलभावना को देख सोढी भी पिघल गए और वापस आकर गेंदबाज को गले लगा लिया।