England में खेला जा रहा टूर्नामेंट T20 Blast इन दिनों जमकर सुर्खियों में छाया हुआ है। इसमें हिस्सा लेने वाली हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ कड़ी टक्कर दे रही हैं और हर एक मैच के साथ इस टूर्नामेंट का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के द्वारा जबरदस्त फील्डिंग का भी नजारा देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक अद्भुत नजारा हाल ही में Nottinghamshire और Durham के बीच खेले जा रहे मैच में देखने को मिला।
Jake Ball ने लपका शानदार कैच
आपको बता दें कि Nottinghamshire और Durham के बीच हो रहे मैच के दौरान एक शानदार कैच देखने को मिला, जो Jake Ball ने लपका था। दरअसल, इस मैच के दौरान Alex Lees 220 की स्ट्राइक रेट से 1 छक्के और 1 चौके के साथ धमाकेदार पारी खेल रहे थे। तभी Samit Patel ने अगली गेंद डाली और Lees ने कवर में शानदार शॉट खेला।
What a grab by Jake Ball! #Blast23 pic.twitter.com/V2BuMuT4TH
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 8, 2023
ये भी पढ़ें: T20 Blast: S Cook ने हैट्रिक लेकर अपनी टीम को दिलाई जीत, इस सीजन में कुक ने ली तीसरी Hat-Trick
गेंद बल्ले से लगने के बाद काफी तेज रफ्तार से बाउंड्री की तरफ जा रही थी, लेकिन बीच में ही Jake Ball ने फुर्ती दिखाते हुए इस कैच को लपक लिया। इस दौरान उनका रिएक्शन टाइम इतना जबरदस्त था कि 1 सेकंड के लिए इस कैच पर भरोसा तक नहीं हो पा रहा था। वहीं इसके बाद सभी खिलाड़ी भागकर Jake के पास गए और इस कैच के लिए उन्हें बधाई दी।
मैच का हाल
आपको बता दें कि Jake Ball ने भले ही Lees को चलता कर दिया, लेकिन इसके बावजूद भी Durham को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Nottinghamshire ने Durham के सामने 7 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं इसके जवाब में 188 रनों का पीछा करने उतरी Durham की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 161 रन ही बना सकी, लिहाजा, उन्हें 26 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।