James Anderson ने बल्लेबाजी में भी दिखाया कमाल, करारा चौका देख Ben Stokes के भी उड़े होश, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
James Anderson

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे Ashes 2023 के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी तो की, लेकिन दूसरे ही दिन कंगारू टीम पस्त हो गई और जवाब में इंग्लैंड की तरफ से एक बार फिर बैजबॉल खुमार देखने को मिला।

इस मैच की पहली पारी की शुरुआत से तो इंग्लिश बल्लेबाजों ने कमाल किया ही, साथ ही साथ अंत में भी James Anderson ने बेैजबॉल का जलवा दिखा ही दिया। दरअसल, इंग्लैंड की पहली पारी के आखिरी समय में जेम्स एंडरसन ने ऐसा दमदार चौका लगाया कि पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। इतना ही नहीं बल्कि खुद कप्तान Ben Stokes भी झूम उठे।

ये भी पढ़े: Joe Root के बैजबॉल फीवर पर Josh Hazlewood ने लगाया ब्रेक, क्लीन बोल्ड कर भेजा पवेलियन, Watch Video!

James Anderson ने ठोका करारा चौका

आपको बता दें कि मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की तरफ से शुरुआती बल्लेबाजों ने तो कहर ढ़ाया ही इसी के साथ 11वें नंबर पर आए जेम्स एंडरसन ने भी बल्ले से तबाही मचाने की कोशिश की। दरअसल, इस मैच के 103वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins की गेंद पर जेम्स एंडरसन ने ये कमाल कर दिखाया। एंडरसन कमिंस के ओवर की 5 गेंद पहले ही खेल चुके थे, लेकिन इसके बाद जैसे ही कमिंस ने अगली गेंद डाली तो एंडरसन क्रीज से दो कदम आगे निकले और सिर के ऊपर आई बॉल पर बल्ला घुमाते हुए करारा चौका जड़ा दिया।

ये भी पढ़े: Zak Crawley के बल्ले की आंधी में उड़ा कंगारू टीम का दम, रनों के तूफान ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें, Watch Video!

Anderson के चौके पर झूम उठे Ben Stokes

एंडरसन का ये चौका इतनी जबरदस्त था कि गेंद कुछ सेकेंड में ही बाउंड्री के पार पहुंच गई। उनका ये चौका देख पूरे स्टेडियम में तालियों की शोर गूंजने लगी। यहां तक कि ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान बेन स्टोक्स खुशी से झूम उठे। उन्होंने ड्रेसिंग रूम के शीशे पर हाथ पटकते हुए हल्की मुस्कान के साथ एंडरसन के बल्लेबाजी को सराहा।

F1lAHTKXgAAkWPT

मैच का हाल

मैच की बात करें अगर तो मैनचेस्टर में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 317 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली ही पारी में 592 रन बना लिए। इस दौरान इंग्लिश ओपनर Zak Crawley ने दमदार 189 रनों की पारी खेली। वहीं इसके बाद तीसरा दिन समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On