Jio Cinema vs Star Sports– भारतीय सेंट्रल क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से आईपीएल के टीवी राइट्स स्टार स्पोर्ट्स ने तथा डिजिटल राइट्स जिओ सिनेमा ने खरीद,
अब ऐसे में किस पर ज्यादा ऑडियंस है, और इस रेस में कौन जीतेगा, मोटा भाई क्या प्लान बनाए हैं, आइए जानते हैं
जिओसिनेमा और स्टार स्पोर्ट के बीच में जंग छिड़ी हुई है, इस जंग में लीड स्टार सपोर्ट कर रहा है, स्टार स्पोर्ट काफी पुराना चैनल है, और जिओसिनेमा अभी आया है।
किसके पास है ज्यादा ऑडियंस रीच
अगर लॉजिकली देखा जाए, तो मोबाइल के जो यूजर हैं वह करीबन 46 करोड़ है, और टीवी के जरिए इसके डबल यानी 92 करोड़ यूजर जुड़े हुए हैं, अगर इंटरनेट की बात की जाए, तो कई शहरों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की स्पीड काफी अच्छी है, लेकिन कई गांव में मोबाइल कनेक्शन बहुत ज्यादा वीक है और कहीं कहीं तो है भी नहीं।
और अगर देखा जाए तो मोबाइल भी कम और उसकी कनेक्टिविटी भी कम, इसलिए मार्केट में स्टार स्पोर्ट्स के पास ज्यादा ऑडियंस की रीच है।
लोग आईपीएल देखना मोबाईल मे या टीवी मे पसंद करेंगे?
एक सर्वे के दौरान पूछा गया, कि अगर आईपीएल देखना है, तो कहां देखोगे टीवी या मोबाइल। 83% लोग बोले टीवी।
और देखा जाए तो स्पोर्ट्स वैसे भी ग्रुप एक्टिविटी है, इसलिए लोगों को टीवी मे ही देखने मे मज़ा आएगा, क्युकी जब बॉउन्ड्री लगती है तो चिल्लाने में मजा आता है। और मोबाइल सिंगल एक्टिविटी है, इसलिए आईपीएल देखने का मजा तो टीवी में ही आएगा
इस कारण अभी टीवी के ऑडियंस रीच काफी अच्छी हैं।