World Cup 2023 की शुरुआत ENG vs NZ ओपनर मैच के साथ हो चुकी है। ये मुकाबला आज अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में खेला जा रहा है, जिसमें टॉस जीतकर New Zealand ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए England की तरफ से इस मैच में शानदार बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला है। वहीं इस दौरान इस मैच में इंग्लिश स्टार बल्लेबाज Joe Root ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए विश्व कप 2023 का पहला अर्धशतक जड़ दिया है।
After a lean patch of form, Joe Root kicks off #CWC23 with the tournament's first fifty 👊https://t.co/Bl1Erv1Med | #ENGvNZ pic.twitter.com/9MpvAZXemk
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 5, 2023
Joe Root ने जड़ा World Cup 2023 का पहला अर्धशतक
आपको बता दें कि इस मैच की शुरूआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। हालांकि इसका खामियाजा भी उन्हें विकेट गंवाकर चुकाना पड़ा। इंग्लैंड की तरफ से जो भी बल्लेबाज मैदान पर आए उन्होंने छक्कें-चौकों से ही किवी गेंदबाजों को जवाब दिया। हालांकि देखते ही देखते इंग्लैंड ने 2 विकेट भी गंवा दिए।
ऐसे में मुश्किल में फंसी अपनी टीम को संभालने के लिए Joe Root मैदान पर उतरे। इस दौरान रूट ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से विश्व कप का पहला अर्धशतक जड़ दिया। जहां एक तरफ से दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी करते नजर आए, तो वहीं जो रूट काफी संभलकर अपनी पारी खेलते नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 37.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए हैं।
ENG vs NZ के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
ENG vs NZ के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।