Joe Root को यूं ही नहीं कहा जाता है टेस्ट क्रिकेट का रन मशीन, आखिरी 5 टेस्ट इनिंग के आंकड़े कर देंगे हैरान

Pranjal Srivastava
Published On:
Joe Root

Joe Root क्रिकेट के इतिहास के सबसे दमदार टेस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में गिने जाते हैं। उन्होंने सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई बार अपने आप को साबित किया है। फिलहाल रूट इंग्लैंड के बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे Ashes 2023 का हिस्सा हैं और यहां भी पहले मैच के पहले ही दिन उन्होंने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है।

joe root 4

ये भी पढ़े: Ashes 2023 में Joe Root के बल्ले से निकला एक और शतक, रन मशीन ने अपने नाम दर्ज किया ये बड़ा रिकॉर्ड

Ashes 2023 के पहले मैच में Joe Root ने जड़ा शतक

वहीं इस मैच में जो रूट 152 गेंदों पर 118 रन बनाकर नाबाद रहें। इस शतक के साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक पूरा कर लिया, जिसके बाद उन्होंने Sir Don Bradman का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। दरअसल, इस शतक के साथ जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं।

ezgif.com gif maker 54 1

आखिरी 5 टेस्ट इनिंग के आंकड़े

आपको बता दें कि Joe Root ने अपने आखिरी 5 टेस्ट मैचों में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है। इन इनिंग में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ, जब वो अर्धशतक से पहले पवेलियन लौटे हो। रूट ने अपने आखिरी 5 टेस्ट इनिंग में 3 अर्धशतक जबकि 2 शतक जड़ते हुए अपने बल्ले का दम सभी को दिखाया है।

ये भी पढ़े: Viral Video: गेंद विकेट पर भी लगी, बेल्स भी गिरी, लेकिन बल्लेबाज Not Out, कहीं देखा है ऐसा चमत्कार, Watch Video!

यहां देखें उनके आखिरी 5 मैचों के आंकड़े-

57(62) – vs New Zealand, Mt. Maunganui

153*(224) – vs New Zealand, Wellington

95(113) – vs New Zealand, Wellington

56(59) – vs Ireland, Lord’s

118*(152) – vs Australia, Birmingham

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On