IPL 2024 में बीती रात यानी शुक्रवार, 19 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में Lucknow Super Giants और Chennai Super Kings के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें LSG ने CSK को 8 विकेट से करारी मात दे दी। इस मैच में CSK की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और टीम ने शुरूआती विकेट काफी जल्दी खो दिए।
इसके बाद में Ravidnra Jadeja, Ajinkya Rahane और MS Dhoni ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरकार अपनी टीम को 176 रनों तक पहुंचाया। हालांकि LSG की तरफ से शुरूआत से ही कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसमें KL Rahul और डी कॉक ने मिलकर 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर दी। ऐसे में आखिरकार LSG ने इस मैच को 6 गेंद रहते ही जीत लिया।
वहीं इस मैच के खत्म होने के बाद CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच प्रैजेंटर से बात करते हुए अपनी गलतियां मानी और लखनऊ के खिलाफ मिली इस हार के पीछे का कारण भी बताया।
“हम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे…” – Ruturaj Gaikwad
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद मैच प्रेजेंटर से बात करते हुए ऋतुराज ने बताया कि आखिर उनकी टीम से कहां गलती हुई। गायकवाड़ ने कहा कि, “हमने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, हम जिस स्थिति में थे उसे देखते हुए इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता था। पावरप्ले के बाद हमें जो शुरुआत मिली थी उसका हम फायदा नहीं उठा सके और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे।”
वहीं गायकवाड़ ने इसके आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, “हम 10-15 रन पीछे रह गए। ऐसे टोटल (स्कोर) के साथ थोड़ा मुश्किल है, इंपेक्ट सब के साथ आपको 10-15 या 20 रन अतिरिक्त चाहिए। इस तरह की पिचें शुरुआत में सुस्त लगती हैं लेकिन ओस आने के साथ यह बेहतर हो जाती है, 190 एक अच्छा स्कोर होता।”
इसके साथ ही इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने ये भी माना कि CSK की टीम में अभी सुधार की जरुरत है। उनका मानना है कि अगर गेंदबाजी में और धार मिलेगी तो विकेट जल्दी निकाला जा सकेगा। ऐसे में गायकवाड़ ने इस मामले पर कहा कि, “एक क्षेत्र जिसमें हम सुधार करना चाहेंगे, पावरप्ले में विकेट लेना। इससे विपक्ष पर दबाव बनेगा। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। उन्हें (एलएसजी) फिर से खेलना अच्छा है (चेपॉक में अगला गेम)। अब जबकि हमारे पास तीन घरेलू मैच हैं तो हम अच्छा होमवर्क करके आएंगे।”