MI VS KKR Dream 11 Winner: इस छोटे बच्चे ने जीता 2 करोड़, जान लो ये ट्रिक

Sachin Jaisawal
Published On:
MI VS KKR Dream 11 Winner

MI VS KKR Dream 11 Winner– आज मुंबई इंडियंस वर्सेस कोलकाता  नाइट राइडर्स का मैच शाम 3:30 बजे से स्टार्ट हुआ,  जिसमें सबसे पहले कोलकाता ने बैटिंग करते हुए 184 रन से 6 विकेट के नुकसान पर बनाई.  और मुंबई इंडियंस को 185 रन का टारगेट दिया,  लेकिन मुंबई इंडियंस भी कुछ कम नहीं,  केवल 17 17 ओवर 4 बॉल पर ही 186 रन बनाकर,  कोलकाता नाइट राइडर को धूल चटा दी. 

कौन बना करोड़पती

आज के मैच में तो कमाल ही हो गया एक छोटा सा बच्चा जिसका नाम धर्मेंद्र रामभरोसे है,  844.5 पॉइंट लाकर,  2 करोड रुपया dream11 में जीत लिया है,  धर्मेंद्र रामभरोसे के चौथी टीम जीती है,  यह झारखंड से हैं,  जिन्होंने अब तक 1088 कौन टेस्ट खेले हैं,  जिसमें इनका विनिंग अनुपात 57 % का है। 

अब मजाक से हटके-  दरअसल धर्मेंद्र रामभरोसे,  किसी आदमी का नाम है,  जो इस छोटे बच्चे का फोटो अपने dream11 प्रोफाइल पर लगाया है। 

राम भरोसे के ड्रीम 11 टीम

राम भरोसे के dream11 टीम को अगर देखा जाए,  व्यंकटेश अय्यर को कप्तान तथा तिलक बर्मा को वाईस कप्तान बनाए थे। 

image 38

आपको बता दें क्रिकेट यात्री ने बताया था,  कि इस मैच में व्यंकटेश अय्यर चलेंगे,  और चले भी,  अगर आप भी dream11 के टीम फ्री में पाना चाहते हैं,  तो टेलीग्राम चैनल तुरंत जॉइन करें

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On