MI vs RCB के बीच IPL 2024 का 25 वां मैच Wankhede Stadium, Mumbai खेला गया जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने, 20 ओवर में 196 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाया और मुंबई इंडियंस को 197 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन मुंबई इंडियंस ने इस मैच को मैच 15 ओवर तीन बॉल पर ही जीत लिया, बता दे मुंबई इंडियंस ने 199 रन बनाकर रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया है।
कौन बना करोड़पती
जैसा कि आपको पता है कि अभी dream11 का नियम चेंज हो चुका है, अभी कुछ दिनों पहले जो पहले रैंक पर आता था उसको 4 करोड रुपए का इनाम मिलता था,
लेकिन अब जो पहले रैंक पर आ रहा है उसको 3 करोड़ का इनाम मिलता है, और दूसरे तीसरे स्थान पर आने वाले को एक-एक करोड़ का इनाम मिलता है।
इस बार पहले रैंक पर दो लोग आए हैं, क्योंकि दोनों लोगों का पॉइंट समान है। दोनों लोगों का 1010 पॉइंट आया है. ऐसे में अब यह दोनों 1.5 -1.5 करोड़ पर ही पाएंगे.
ड्रीम 11 टीम
बात करें इनके dream11 टीम की तो जसप्रीत बुमराह को अपना कप्तान तथा किस को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, जिसके चलते जसप्रीत बुमराह ने कप्तान के पद पर 314 पॉइंट तथा ईशान किशन निवेश कप्तान के पद पर 180 पॉइंट दिया, तब जाकर इस युवक का 1010 पॉइंट आया, और करोड़पति बन गया।