Mohammed Shami ने आग उगलती गेंद से ऑस्ट्रेलिया पर ढाया कहर, अकेले ही आधी टीम को भेजा पवेलियन

Pranjal Srivastava
Published On:
Mohammed Shami

शुक्रवार यानी 22 सितंबर को India और Australia के बीच होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। ये मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसके लिए दोनों ही टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं। इस मैच में Team India ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ, क्योंकि Mohammed Shami ने अकेले ही 5 विकेट लेकर कंगारू टीम के होश उड़ा दिए।

ये भी पढ़े: Mohammed Shami की रफ्तार के आगे Smith हुए चारो खाने चित, देखते ही देखते बिखर गई गिल्लियां, Watch Video!

Mohammed Shami ने झटके 5 विकेट

आपको बता दें कि मोहाली में खेले जा रहे IND vs AUS मैच में पहले ही ओवर से Mohammed Shami ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया। मैच के पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही Shami ने घातक आउट स्विंगर से Mitchell Marsh को अपना शिकार बनाया और महज 1 रन पर उन्हें पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद अगला नंबर लगा Steve Smith का, जो शमी के इनस्विंगर का शिकार बने। वहीं इतने से भी शमी का पेट नहीं भरा। इसके बाद उन्होंने Marnus Stoinis, Matthew Short और Abbott को आउट कर आखरिकार अपने 5 विकेट पूरे कर लिए।

ये भी पढ़े: Team India को मिला 277 रनों का लक्ष्य, मैच की आखिरी गेंद पर ढेर हुई कंगारू टीम

भारत को मिला 277 रनों का लक्ष्य

आपको बता दें कि इस मैच में शमी की दमदार गेंदबाजी के बदौलत Team India ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी गेंंद पर ढेर कर दिया। ऐसें में भारतीय टीम को 277 रनों का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम के गेंदबाजों की दमदार गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया टीम की तेज रफ्तार से बढ़ती पारी 300 रनों पर रूक गई। इस दौरान शमी के 5 विकटों के अलावा Ravindra Jadeja, Ravinchandran Ashwin और Jasprit Bumrah ने 1-1 विकेट झटके।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On