Mohammed Siraj ने Asia Cup 2023 के फाइनल मुकाबले में मचाई खलबली, महज 10 गेंदों में 5 विकेट लेकर अपने नाम दर्ज किया ये खास रिकॉर्ड

Ankit Singh
Published On:
Mohammed Siraj

Asia Cup 2023 के फाइनल मुकाबले में Mohammed Siraj ने अपनी दमदार गेंदबाजी से खलबली मचा दी है। उन्होंने इस मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ ऐसी सनसनीखेज गेंदबाजी की, जिसके सामने श्रीलंकाई टीम महज 50 रनों पर ही ढेर हो गई। वहीं इस मैच में कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में सिराज ने महज 10 गेंदो में 5 विकेट चटका डाले, जिसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 Final मैच में चला Mohammed Siraj का तूफान, 6 विकेट लेकर श्रीलंका के उड़ाए होश

वनडे में सबसे तेज 5 विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बनें Mohammed Siraj

आपको बता दें कि Mohammed Siraj ने इस मैच के दूसरे ओवर में ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि उसके बाद अगले ओवर में एक और विकेट उन्होंने अपने नाम दर्ज कर लिया। ऐसे में सिराज वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5 विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 16 गेंदों में ही 5 विकेट चटका डाले। उनके अलावा साल 2003 में श्रीलंका के Chaminda Vaas ने ये कारनामा किया था। उन्होंने भी महज 16 गेंदों में 5 विकेट हासिल किए थे। बीते साल जिम्बाब्वे के Ryan Burl ने भी 16 गेंदों पर 5 विकेट लेकर ये कारनामा अपने नाम दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद एक बार फिर शुरू हुआ Shubman Gill और Sara Tendulkar का प्यार! ऐसे खुली दोनों की पोल

Mohammed Siraj ने डुबोई श्रीलंका की लंका

आपको बता दें कि इस मैच में सिराज की दमदार गेंदबाजी के बदौलत Team India ने श्रीलंका को महज 50 रनों पर ही ढेर कर दिया। इस मैच में सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए, जबकि Hardik Pandya ने 3 और Jasprit Bumrah ने 1 विकेट लेकर श्रीलंका को 50 रनों पर ही सिमटा दिया। सिराज ने मैच के चौथे ही ओवर में 4 विकेट हासिल कर लिए, जबकि छठे ओवर की पहली गेंद पर एक और विकेट और इसके बाद 12वें ओवर में एक और विकेट लेकर अपने 6 विकेट पूरे किए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On