Mohammed Siraj ने तूफानी गेंदबाजी से किया सबको फेल, वनडे Asia Cup में रच दिया इतिहास

Pranjal Srivastava
Published On:
Mohammed Siraj

Team India और Sri Lanka के बीच खेले जा रहे Asia Cup 2023 के फाइनल मुकाबले में Mohammed Siraj का हाहाकार देखने को मिला है। दरअसल, कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में सिराज ने वो कर दिखाया है, जिसकी किसी ने कल्पना भी ना की होगी।

दरअसल, इस महा मुकाबले में शानदार से भी अति शानदार गेंदबाजी करते हुए Mohammed Siraj ने 6 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने वनडे एशिया कप में इतिहास रच दिया है।

ये भी पढे: Mohammed Siraj ने Asia Cup 2023 के फाइनल मुकाबले में मचाई खलबली, महज 10 गेंदों में 5 विकेट लेकर अपने नाम दर्ज किया ये खास रिकॉर्ड

वनडे एशिया कप में Mohammed Siraj ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि Mohammed Siraj ने IND vs SL मैच में आखिरी यानी छठा विकेट लेते ही वनडे एशिया कप में इतिहास रच दिया। दरअसल, सिराज वनडे एशिया कप की एक इनिंग में बेस्ट बॉलिंग फिगर्स के साथ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

गौरतलब है कि सिराज ने इस मैच में 5.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जो वनडे एशिया कप के इतिहास का बेस्ट बॉलिंग फीगर है। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के Ajanta Mendis का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है, जिन्होंने 8 ओवर में 13 रन देकर 6 विकेट लिए थे। हालांकि आज सिराज ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है।

ये भी पढे: IND vs BAN: मोहम्मद सिराज ने किया खुलासा, बताया लिटन दास से उन्होंने ऐसा क्या कहा था जो खड़ा हो गया था विवाद

Mohammed Siraj ने एक ही ओवर में चटकाए 4 विकेट

आपको बता दें कि एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने मैच के चौथे ओवर में 4 विकेट चटकाकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने अपनी स्पेल के दूसरे ही ओवर में ये कमाल कर दिखाया, जिसके बाद वो एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।

ये भी पढे: Virat Kohli: “इनके जैसा कोई नहीं”, जडेजा ने किया इशारा, Virat Kohli ने दिखाए डांस मूव्स, Watch Video!

इस दौरान सिराज ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर Pathum Nissanka तीसरी गेंद पर Sadeera Samaravickrama चौथी गेंद पर Charith Asalanka जबकि छठी गेंद पर Dhananjaya De Silva को आउट कर एक ही ओवर में श्रीलंका की कमर तोड़ दी। वहीं इसके बाद भी सिराज ने 2 और विकेट लेकर श्रीलंका की पारी को 50 रनों पर रोकने में अहम योगदान दिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On