आज Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में खेले जाने वाला MI और GT का Qualifier-2 मैच कुछ ही समय में शुरू होने वाला है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस महामुकाबले के लिए अपनी पूरी तैयारी कर चुकी हैं और साथ ही इस मैच को जीतने के लिए अपनी कमर भी कस चुकी हैं। दोनों ही टीमों के लिए आज का ये मैच जीतना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि आज सिर्फ 1 हार ही किसी भी टीम को बाहर करने के लिए काफी है, जबकि जीतने वाली टीम IPL 2023 Final में क्वालीफाई कर जाएगी।
Head To Head मुकाबले में MI का पलड़ा भारी
आपको बता दें कि आज का मैच कौन जीतेगा, ये तो मैच के बाद ही पता लगेगा, लेकिन अगर MI VS GT में पिछले कुछ मैचों के आंकड़े को देखें तो MI Paltan गुजरात टाइटंस पर भारी पड़ती नजर आ रही है। दरअसल, अब तक MI और GT के बीच कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 2 में मुंबई की टीम को जीत मिली है, जबकि एक में गुजरात ने बाजी मारी है। ऐसे में ये आंकड़े गुजरात के फैंस को थोड़ा चिंतित जरूर कर सकते हैं।
बीते मैच में Ahmedabad में GT ने मारी थी बाजी
भले ही Overall Head To Head मैचों के आंकड़ों में मुंबई की टीम गुजरात से आगे हो, लेकिन आपको बता दें कि इस सीजन में दोनों ही टीमों ने खेले गए 2 मैचों में एक-एक जीत दर्ज की है। वहीं गौर करने वाली बात यह है कि MI और GT जब आखिरी बार Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में आमने-सामने आई थी, तब गुजरात ने मुंबई पलटन को मात दे दिया था।
जीतने वाली टीम को लेना होगा CSK से टक्कर
आपको बता दें कि आज के मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जहां MS Dhoni की टीम Chennai Super Kings पहले ही पहुंच चुकी है। इसके बाद 28 मई को इसी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच IPL 2023 Final मैच खेला जाएगा। ऐसे में आज का मैच बेहद ही दिलचस्प होने वाला है।