पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज बबार आजम को हाल ही में एक बार फिर सफेद बॉल क्रिकेट का कप्तान बना दिया गया है। हाल ही में पीसीबी ने अपकमिंग टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये निर्णय लिया हैं। इन दिनों बाबर आजम आए दिन किसी ना किसी शो को लेकर कई नई बातें कर रहे हैं, जो काफी चर्चा का विषय भी बन रही हैं। इस बीच बाबर आजम ने टी 20 क्रिकेट में अपने बेस्ट गेंदबाज का नाम बताया है। दरअसल, बाबर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ऊपर नसीम शाह को अपनी पहली पसंद बताया हैं।
बता दें कि नसीम शाह ने हाल ही में चोट से उभरते हुए पीएसएल में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का हुनर दिखाया हैं। वहीं जसप्रीत इस दिनों IPL 2024 में MI की तरफ से खेल रहे हैं। हाल ही में बाबर आजम से इन दोनों गेंदबाजों में से किसी एक को चुनने को लेकर सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने बिना समय गवाएं नसीम शाह का नाम लिया।
The 𝙆𝙣𝙞𝙜𝙝𝙩 𝙍𝙞𝙙𝙚𝙧𝙨 are ready to charge at Anbuden⚔️
— JioCinema (@JioCinema) April 8, 2024
Catch LIVE action from #CSKvKKR with #IPLonJioCinema 👉 6.30 pm onwards 📲 #TATAIPL pic.twitter.com/O2SM7VdqvC
Babar Azam ने चुना अपना फेवरेट गेंदबाज
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की तुलना अक्सर ही की जाती है, जिसमें जहां कई लोग बुमराह को बेस्ट बताते हैं, तो वहीं कई नसीम शाह को। हालांकि अब बाबर आजम ने भी इन दोनों में से अपना बेस्ट गेंदबाज चुन लिया है।
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के एक पॉडकास्ट शो के दौरान बाबर आजम से सवाल पूछा गया कि टी20 में आखिरी ओवर में 10 रन डिफेंड करने के लिए आप किस गेंदबाज को चुनेंगे नसीम शाह या भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह? इसपर बाबर आजम ने कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए।
दरअसल, बाबर आजम ने बिना कुछ सोचे ही इस सवाल के जवाब में तुरंत ही नसीम शाह का नाम ले लिया। उनका मानना है कि 20 वर्षीय नसीम आखिरी ओवर में बुमराह से बेहतर साबित हो सकते हैं। उन्होंने शाह के कंधे की चोट से तेजी से उबरने की प्रशंसा की, जिसकी वजह से वह छह महीने से अधिक समय तक बाहर रहे। आजम ने कहा, “चोट के बाद जिस तरह से उन्होंने वापसी की… उनका कौशल असाधारण है। हम पाकिस्तान में इस तरह की प्रतिभा अक्सर नहीं देखते हैं।”