भारत में होने वाले World Cup 2023 के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 29 सितंबर से इस मेगा टूर्नामेंट के वॉर्म अप मैच शुरू होने वाले हैं। ऐसे में ICC की तरफ से सभी टीमों को अपनी फाइनल स्क्वाड लिस्ट का ऐलान करने के लिए आखिरी समय 28 सितंबर तक का दिया था और सभी टीमों ने इस समय तक अपने फाइनल स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। इस मेगा टूर्नामेंट में कई टीमों में कई नए बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि इस बार विश्व कप 2023 की सबसे खास बात यह होगी कि इस टूर्नामेंट में 12 साल बाद Netherlands ने वापसी की है।
12 साल बाद विश्व कप खेलेगा Netherlands
आपको बता दें कि Netherlands ने आखिरी बार साल 2011 विश्व कप में हिस्सा लिया था, जिसके बाद अब सीदे 12 साल के बाद World Cup 2023 में नीदरलैंड का जलवा देखने को मिलेगा। बता दें कि World Cup Qualifier मैचों में नीदरलैंड ने सराहनीय प्रदर्शन किया था और कई दिग्गज टीमों को हराते हुए विश्व कप में अपनी जगह फाइनल की है। क्वालिफायर राउंड में नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को मात देकर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जगह पक्की की थी।
ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में Virat Kohli ने मचाया तहलका, तोड़ डाला Ricky Ponting का रिकॉर्ड
World Cup 2023 के लिए नीदरलैंड की टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (C), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।
48 साल में पहली बार विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी West Indies
इस साल नीदरलैंड ने तो 12 साल बाद विश्व कप में वापसी कर ली है, लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह है कि 48 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि वेस्टइंडीज विश्व कप का हिस्सा नहीं बनी है। दरअसल, क्वालीफायर राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद भी वेस्टइंडीज नॉकआउट मैच में हारकर बाहर हो गई थी। बता दें कि स्कॉटलैंड ने ही क्वालीफायर राउंड में वेस्टइंडीज को हराकर विश्व कप में हिस्सा लेने का सपना तोड़ दिया था।