NZ vs PAK: कीवी बल्लेबाजों ने बेंगलुरू में मचाया कोहराम, पाकिस्तान को दिया 402 रनों का लक्ष्य

Pranjal Srivastava
Published On:
NZ vs PAK

बेंगलुरू के M. Chinnasawamy Stadium में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का 35वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके जवाब में कीवी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही पाक गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी।

इस दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान Kane Williamson और Rachin Ravindra ने 150+ रनों की साझेदारी कर ग्राउंड पर कोहराम मचा दिया। दोनों की इस धमाकेदार पारी के बदौलत कीवी टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बना दिए। ऐसे में अब पाकिस्तान को निर्धारित ओवर्स में इस विशालकाय लक्ष्य को हासिल करना होगा।

कीवी बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों के खिलाफ की छक्के-चौको की बरसात

बता दें कि टॉस हारने के बाद कीवी टीम को बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसके बाद Devon Conway और Rachin Ravindra न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग करने आए और दोनों ने कीवी टीम को आक्रामक शुरुआत दी। इसके बाद Devon Conway महज 35 रनों पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में उनकी जगह नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कीवी टीम के कप्तान Kane Williamson।

Rachin Ravindra ने जड़ा टूर्नामेंट का तीसरा शतक

इस दौरान उन्होंने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर मैदान पर छक्के-चौको की बारिश करते हुए 150+ रनों की साझेदारी कर दी। वहीं शतक से महज 5 रन पहले विलियमसन एक शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए, जबकि Rachin Ravindra ने इस टूर्नामेंट का तीसरा शतक पूरा कर लिया। बता दें कि जहां विलियमसन ने 79 गेंदो पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 95 रन बनाए।

वहीं रचिन रवीद्र ने इस दौरान 94 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 108 रनों की पारी खेली। वहीं इसके अलावा Mark Chapman ने महज 27 गेंदों में 7 चौके लगाकर 39 रन बनाए, तो आखिर में Glenn Phillips ने महज 25 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेल दी। ऐसे में सबके इस अहम योगदान की बदौलत कीवी टीम ने पाकिस्तान के सामने 402 रनों का लक्ष्य रखा है।

महंगे साबित हुए पाक गेंदबाज

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान कीवी बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। इस दौरान सभी पाकिस्तानी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद वसीम जूनियर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए इसके अलावा हसन अली, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ ने 1-1-1 विकेट अपने नाम किया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On