पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। इस सीरीज पर Shaheen Afridi ने बतौर टी20 कप्तान अपने डेब्यू किया है, लेकिन पहले ही मुकाबले में उन्हें निराशा हाथ लगी है, क्योंकि पाक टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 46 रन से हरा दिया।
ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान टीम पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं इस बीच पाकिस्तान के एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने ऑकलैंड में पाकिस्तान की इस हार के बार कप्तान Shaheen Afridi और PCB चीफ जका अशरफ की जमकर आलोचना की है। जर्नलिस्ट ने बताया है कि पाकिस्तान टीम में मानसिक तनाव का दौर चल रहा है और खिलाड़ियों के बीच जरा भी एकता नहीं दिख रही है।
Senior sports journalist Ejaz Bakhri says there's no unity in the Pakistan team and Shaheen Afridi looked isolated in Auckland today 👀
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 12, 2024
He blamed PCB chairman Zaka Ashraf for creating this mess! What's happening in Pakistan cricket? 🇵🇰💔💔 #NZvsPAK pic.twitter.com/lGhMclWt1n
मानसिक तनाव से जूझ रही है Pakistan Team
दरअसल, ऑकलैंड में पाकिस्तान टीम की करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एजाज बखरी ने कहा है कि उन्होंने इस मैच को लाइव रिकॉर्ड किया है और उन्हें पाकिस्तान टीम में कोई एकता नहीं दिखती है। बता दें कि एजाज बखरी ने वीडियो में कहा कि, “मैने लाइव मैच को मैदान पर कवर किया है। मुझे पाकिस्तान टीम में कोई एकता नहीं दिखती है। जैसे ओवर खत्म होने के बाद जब विज्ञापन शुरू होता है तो टीम के कप्तान को कुछ नहीं पता होता कि क्या करना है और ना मैने शाहीन अफरीदी को अपने खिलाड़ियों से बातचीत करते देखा। शाहीन अफरीदी किसी की सलाह नहीं ले रहे बाबर आजम के पास अनुभव है शाहीन को बाबर से बात करनी चाहिए। मैच के दौरान शाहीन अफरीदी थके हुए तनाव में दिख रहे थे। मोहम्मद रिजवान को भी गेंदबाजों से बातचीत करते देखा गया है लेकिन शाहीन को देखकर नहीं लगा कि वो कप्तान है।”
पहले टी20 में पाकिस्तान को मिली करारी हार
बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 18 ओवर में 180 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान बाबर आजम ने 57 रनों की पारी खेली जबकि शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके। हालांकि इसके बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा।