World Cup 2023 का 41वां मुकाबला आज गुरुवार यानी 9 नवंबर को New Zealand और Sri Lanka के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला बेंगलुरू के M. Chinnasawamy Stadium में दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि न्यूजीलैंड के लिए ये मुकाबला करो या मरो मैच होने वाला है, अगर आज कीवी टीम हारती है तो उन्हें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अबतक कुल 8-8 मुकाबले खेल रखे हैं, लेकिन दोनों टीमों की रैंकिंग में काफी अंतर है। जहां कीवी टीम को 4 मैच में जीत जबकि 4 में हार मिली है और वो फिलहाल प्वाइंट टेबल में चौथे पोजीशन पर है, तो वहीं श्रीलंका को 6 में हार जबकि महज 2 मैचों में जीत नसीब हुई है और वो प्वाइंट टेबल में 9वें नंबर पर है। ऐसे में आज का ये मैच कीवी टीम हर हाल में जीतना चाहेगी ताकि वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की रख सके। तो आइए जान लेते हैं कि हेड-टू-हेड बैटल में दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी रहा है –
NZ vs SL Head-To-Head: हेड-टू-हेड बैटल में किसका पलड़ा रहा है भारी
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 101 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से न्यूजीलैंड ने 51 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका के हाथ 41 जीत लगी हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए 8 मैचों के परिणाम नहीं निकले और 1 मैच टाई रहा है। वहीं वनडे विश्व कप की बात करें तो इस टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीमों की भिड़ंत 11 बार हुई है, जिनमें से 5 मुकाबले न्यूजीलैंड ने जबकि 6 मैच श्रीलंका ने जीते हैं।
World Cup 2023 के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड
केन विलियमसन (C), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।
World Cup 2023 के लिए Sri Lanka की स्क्वाड
दासुन शनाका (C), कुसल मेंडिस (VC), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा।