World Cup 2023 का 41वां मुकाबला आज गुरुवार यानी 9 नवंबर को New Zealand और Sri Lanka के बीच बेंगलुरू के M. Chinnasawamy Stadium में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि न्यूजीलैंड के लिए ये मुकाबला करो या मरो मैच होने वाला है, अगर आज कीवी टीम हारती है तो उन्हें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अबतक कुल 8-8 मुकाबले खेल रखे हैं, लेकिन दोनों टीमों की रैंकिंग में काफी अंतर है। जहां कीवी टीम को 4 मैच में जीत जबकि 4 में हार मिली है और वो फिलहाल प्वाइंट टेबल में चौथे पोजीशन पर है, तो वहीं श्रीलंका को 6 में हार जबकि महज 2 मैचों में जीत नसीब हुई है और वो प्वाइंट टेबल में 9वें नंबर पर है। ऐसे में आज का ये मैच कीवी टीम हर हाल में जीतना चाहेगी ताकि वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की रख सके।
Toss: Kane Williamson wins and New Zealand will bowl first in Bengaluru
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 9, 2023
इस मैच में जहां न्यूजीलैंड की कप्तानी का जिम्मा Kane Williamson संभाल रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की कप्तानी एक बार फिर Kusal Mendis के हाथों में है। इस बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस महामुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐेसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आज के इस मुकाबले में कौन बाजी मारता है?
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में फिर होगी रनों की बारिश
आपको बता दें कि बैंगलोर में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर गेंद को अच्छी गति और उछाल प्राप्त होती है, जिसके कारण बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में आसानी होती है। साथ ही पिच का आकार छोटा होने के कारण यहां चौको-छक्कों की भी खूब बारिश होती है। इस मैदान की तेज आउटफिल्ड बल्लेबाजों के लिए सोने पर सुहागा का काम करती है।
इस पिच पर हाल ही में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें 300+ रन बनाने के बावजूद भी पाकिस्तान के बल्लेबाज Fakhar Zaman ने अकेले ही कीवी गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया था। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इस पिच पर 350 रनों का लक्ष्य भी हासिल हो सकता है। हालांकि दोनों टीमों की बल्लेबाजी पक्ष पर टीम की जीत निर्भर करेगी।
एक बार फिर कीवी टीम की उम्मीदों पर बारिश फेर सकती है पानी!
आपको बता दें कि एक बार फिर मौसम विभाग ने कीवी टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल, मौसम विभाग के पु्र्वानुमान के अनुसार गुरुवार को बेंगलुरू में 50 फीसदी बारिश की संभावना है। गौरतलब है कि आज अगर इस मैच में बारिश खलल डालती है और यदि मैच रद्द हो जाता है, तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। वहीं कीवी टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूटने की कगार पर आ जाएगा।
NZ vs SL मैच के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, लोकी फर्गुशन, काइल जेमीसन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन ( कप्तान ), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स
NZ vs SL मैच के लिए श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
कुसल मेंडिस( कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्षाना, दुष्मिंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, पथुम निसांका, कुसल परेरा