World Cup 2023 की शुरूआत के बाद से ही फैंस को बेसब्री से IND vs PAK मैच का इंतजार था। अब आखिरकार ये समय आ ही गया है। दरअसल, कल शनिवार यानी 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में ये हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस महामुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं और मैच की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जहां एक तरफ इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma ने पिछले मैच में ही अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर अपनी ताकत दिखाई है, तो दूसरी तरफ पाक कप्तान Babar Azam का बल्ला अबतक खामोश ही रहा है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अपने कप्तान से बेहतर पारी की उम्मीद लगाकर बैठी है, लेकिन भारत के खिलाफ बाबर आजम का रिकॉर्ड बाबर सेना को और भी निराश कर सकता है।
भारतीय गेंदबाजों के सामने Babar Azam का बेहद खराब रिकॉर्ड
गौरतलब है कि बाबर आजम इस समय में वनडे रैंकिग में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं। हालांकि इसके बावजूद भी भारतीय गेंदबाजों के सामने बाबर की एक नहीं चल पाती। ये हम नहीं बल्कि भारत के खिलाफ खेले गए मैचों में उनके आंकड़ें ही कह रहे हैं। बता दें कि बाबर ने भारत के खिलाफ अबतक 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 6 पारियों में उनके बल्ले से महज 168 रन ही निकल पाए हैं।
वो भारत के खिलाफ वनडे में अबतक कोई शतक तो दूर अर्धशतक भी नहीं जड़ पाए हैं। ऐसे में ये साफ है कि बाबर के बल्ले का जोर भारतीय गेंदबाजों के सामने बिल्कुल भी नहीं चल पाता है, जो पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के लिए परेशानी वाली बात साबित हो सकती है।
बाबर आजम का वनडे करियर
आपको बता दें कि बाबर आजम ने वनडे करियर में अब तक कुल 110 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 5424 रन बनाए हैं। इस दौरान बाबर के बल्ले से 19 शतक जबकि 28 अर्धशतक निकले हैं। वहीं वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 158 रनों का रहा है। हालांकि भारतीय गेंदबाजों के सामने उनका बल्ला अबतक खामोश ही रहा है।