PAK vs BAN Playing 11: जीत के लिए तरस रही पाकिस्तान और बांग्लादेश में कौन मारेगा बाजी? यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Pranjal Srivastava
Published On:
PAK vs BAN Playing 11

World Cup 2023 के 31वें मुकाबले के लिए आज मंगलवार यानी 31 अक्टूबर को Pakistan और Bangladesh की भिड़ंत कोलकाता के Eden Gardens में दोपहर 2 बजे से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें इस समय विश्व कप में बेहद खराब स्थिति से गुजर रही हैं। ऐसे में ये मैच जीतकर दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करती नजर आएंगी।

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अबतक 6-6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से जहां पाकिस्तान को 2 में जीत, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं बांग्लादेश को महज 1 में जीत मिल पाई है, जबकि 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज ये मुकाबला किसी नॉकआउट मैच से कम नहीं होने वाला है। तो आइए जान लेते हैं कि इस घमासान के लिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –

नीदरलैंड्स से हार के बाद बौखलाई बांग्लादेश

गौरतलब है कि बांग्लादेश को अपने आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड्स से पटकनी खानी पड़ी थी। ऐसे में उस हार के बाद बांग्लादेश बौखलाई हुई है और अपनी हार का बदला पाकिस्तान से लेना चाहेगी। हालांकि इस बीच बहुत कम संभावना है कि Shakib-Al-Hasan अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करें। मौजूदा मिली जानकार के अनुसार यही लग रहा है कि बांग्लादेश अपने उसी प्लेइंग 11 के साथ पाकिस्तान का सामना करने मैदान पर उतरेगी।

पाकिस्तान की टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार के बाद पाकिस्तान टीम भी जबरदस्त बौखलाई हुई है। ऐसे में वो बांग्लादेश को किसी भी हाल में मात देने का प्रयास करेंगे। वहीं इस बीच कहा जा रहा है कि आज के मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

दरअसल, पाकिस्तान के ओपनर Imam Ul Haq, ऑलराउंडर Muhammad Nawaz और लेग स्पिनर Shadab Khan की टीम से छुट्टी हो सकती है। इन तीनों की जगह पर Hasan Ali, Fakhar Zaman और Usama Mir की टीम में एंट्री हो सकती है। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर और उपकप्तान शादाब खान चोटिल हो गए थे।

PAK vs BAN मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

फखर जमान/इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान (WK), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/उसामा मीर, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ

PAK vs BAN मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

तंजीद हसन शाकिब, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (C), मुश्फिकुर रहीम (WK), महमुदुल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On