बीती रात यानी 11 जून को पाकिस्तान और कनाडा के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें पाक टीम ने कनाडा को 7 विकेट से मात देते हुए इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में पाक टीम की गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक अलग लेवल पर रही।
वहीं इस मुकाबले में पाक टीम के स्टार तेज गेंदबाज Haris Rauf ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। दरअसल, रऊफ टी20 क्रिकेट में 100 विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज और पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। कनाडा के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान ही रऊफ ने ये कारनामा अपने नाम दर्ज किया है।
Haris Rauf ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास
आपको बता दें कि हारिस रऊफ ने 71 टी20 मुकाबलों में ये उपलब्धि हासिल की है। हालांकि रऊफ ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज नहीं हैं। दरअसल, उनसे पहले अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर Rashid Khan ने महज 53 मैचों में ये कारनामा किया था। वहीं श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर Wanindu Hasaranga ने 63 मैचों में 100 विकेट लेने का कारनामा किया था।
हालांकि हारिस रऊफ टी20 क्रिकेट में 100 विकेट हासिल करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। इस सूची में कुछ शीर्ष स्पिनरों का दबदबा रहा है, लेकिन रऊफ ने भी ये साबित कर दिखाया है कि वो किसी से कम नहीं हैं।