PAK vs NED: “मेरे घंटे का किंग बाबर” नीदरलैंड के खिलाफ 5 रन पर आउट होने के बाद फैंस ने लगाई बाबर आजम की क्लास, सोशल मीडिया पर हुई खूब किरकिरी

Ankit Singh
Published On:
PAK vs NED

Babar Azam की कप्तानी में पाकिस्तान टीम World Cup 2023 में अपना पहला मुकाबला Netherlands के खिलाफ खेल रही है। ये मुकाबला हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Stadium में खेला जा रहा है, जिसमें नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम को नीदरलैंड को हल्के में लेना काफी भारी पड़ गया।

शुरूआत में ही Fakhar Zaman पवेलियन लौट गए, जिसके बाद वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज और Pakistan टीम के कप्तान बाबर आजम टीम को संभालने आए, लेकिन ये क्या, नीदरलैंड को कमजोर समझने के चक्कर में बाबर महज 5 रन पर ही आउट हो गए। नंबर 1 बल्लेबाज का नीदरलैंड़ के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन देख सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग होनी शुरू हो गई है।

महज 5 रन पर आउट हुए Babar Azam

आपको बता दें कि इस मैच में Pakistan को पहला झटका Fakhar Zaman के रूप में लगा, जो 12 रन पर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद बाबर आजम के मैदान पर उतरते ही फैंस की उम्मीदें बढ़ गई और बढ़े भी क्यों ना, आखिर बाबर वनडे के नंबर 1 खिलाड़ी जो ठहरे। हालांकि इस मैच में नीदरलैंड को कमजोर समझने की बाबर ने बड़ी भूल की और इसका खामियाजा उन्हें अपने विकेट के साथ चुकाना पड़ा।

Colin Ackermann ने बाबर को बनाया अपना शिकार

दरअसल, इस मैच के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर Colin Ackermann ने बाबर आजम को अपना शिकार बना लिया। बता दें कि बाबर आजम ने एकरमैन की गेंद पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वो गेंद को ठीक तरह से जज नहीं कर पाए और शॉर्ट मिड विकेट के फील्डर Saqib Zulfiqar के हाथ में एक आसान सा कैच थमा बैठे।

सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाई बाबर की खिल्ली

आपका बता दें कि बाबर आजम की तरफ से इतनी खराब बल्लेबाजी देखकर फैंस का गुस्सा भड़क उठा है और उन्होंने बाबर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On