Babar Azam की कप्तानी में पाकिस्तान टीम World Cup 2023 में अपना पहला मुकाबला Netherlands के खिलाफ खेल रही है। ये मुकाबला हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Stadium में खेला जा रहा है, जिसमें नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम को नीदरलैंड को हल्के में लेना काफी भारी पड़ गया।
शुरूआत में ही Fakhar Zaman पवेलियन लौट गए, जिसके बाद वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज और Pakistan टीम के कप्तान बाबर आजम टीम को संभालने आए, लेकिन ये क्या, नीदरलैंड को कमजोर समझने के चक्कर में बाबर महज 5 रन पर ही आउट हो गए। नंबर 1 बल्लेबाज का नीदरलैंड़ के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन देख सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग होनी शुरू हो गई है।
Zimbabar For a reason 🤮
— king_kohli_FanClub (@RavindraNain29) October 6, 2023
Babar Azam right Now 😄😄😄#PAKvsNED #PAKvNED #BabarAzam#PakvsAfg #PAKvAFG #Kabaddi #WorldCup #WorldCup2023
"Lumber 1" Netherlands " Zimbabar " #AsianGames2023medals #CWC23#IndiaAtAsianGames #AsianGames2023pic.twitter.com/hbq47dekbz
महज 5 रन पर आउट हुए Babar Azam
आपको बता दें कि इस मैच में Pakistan को पहला झटका Fakhar Zaman के रूप में लगा, जो 12 रन पर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद बाबर आजम के मैदान पर उतरते ही फैंस की उम्मीदें बढ़ गई और बढ़े भी क्यों ना, आखिर बाबर वनडे के नंबर 1 खिलाड़ी जो ठहरे। हालांकि इस मैच में नीदरलैंड को कमजोर समझने की बाबर ने बड़ी भूल की और इसका खामियाजा उन्हें अपने विकेट के साथ चुकाना पड़ा।
Colin Ackermann ने बाबर को बनाया अपना शिकार
दरअसल, इस मैच के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर Colin Ackermann ने बाबर आजम को अपना शिकार बना लिया। बता दें कि बाबर आजम ने एकरमैन की गेंद पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वो गेंद को ठीक तरह से जज नहीं कर पाए और शॉर्ट मिड विकेट के फील्डर Saqib Zulfiqar के हाथ में एक आसान सा कैच थमा बैठे।
Ball by ball highlights of Babar Azam's Master Class innings of 5(18) against Mighty Netherlands.#PAKvsNED #WorldCup2023#BabarAzam pic.twitter.com/D5xAzZbhwv
— Dhruv (@ImDhruv_18) October 6, 2023
सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाई बाबर की खिल्ली
आपका बता दें कि बाबर आजम की तरफ से इतनी खराब बल्लेबाजी देखकर फैंस का गुस्सा भड़क उठा है और उन्होंने बाबर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
Babar Azam after getting out 😂😂#PAKvsNED #BabarAzam𓃵 #CricketWorldCup2023 pic.twitter.com/JYAbwdpz8T
— CONTEXTUAL MEME (@Contextual_Meme) October 6, 2023
Lumber 1 against the Netherlands. #PAKvsNED pic.twitter.com/gI6PySPKeE
— Krishna (@Atheist_Krishna) October 6, 2023
#BabarAzam out for 5 against Netherlands 🤣🤣🤣🤣
— 💪🎭..Rai ji..💪🎭 (@Vinod_r108) October 6, 2023
Ye hai lamde k King 🤣🤣🤣#WorldCup2023 #PAKvsNED pic.twitter.com/v21kpacm76