दोस्तो पाकिस्तान सुपर लीग psl के लीग के सभी मैच खतम हो गए हैं और अब बारी playoffs की है जहां आज psl के दो table toppers के बीच में टक्कर होगी आज psl का पहला Qualifier मैच multan sultan (mul) vs peshawar zalmi (PES) के बीच में होगा.
यह मुकाबला करांची के नैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा. Multan Sultans अपने -10- में से-7- मुकाबले जीत के यहां आए हैं वहीं दूसरी ओर pes ने अपने-10- में से-6- मुकाबलों में जीत दर्ज किया है.
Pes vs Mul Pitch riport
कराची की सतह बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है यहां की सतह में उछाल बना रहता है .यहां की सतह से वहीं गेंदबाज को मदद मिलेगी जो दोनों तरफ बोल को लहराने में सक्षम हो.
दोनों टीम की सम्भावित 11 Mohammad Rizwan (c & wk), Iftikhar Ahmed, David Willey, Khushdil Shah, Dawid Malan, Reeza Hendricks, Chris Jordan, Aftab Ibrahim, Abbas Afridi, Olly Stone, Ali Asfand. Pes Babar Azam (c), Rovman Powell, Saim Ayub, Tom Kohler-Cadmore, Asif Ali, Mohammad Haris (wk), Naveen-ul-Haq, Khurram Shahzad, Waqar Salamkheil, Shamar Joseph, Gus Atkinson.
Pes vs Mul Fantasy tips
यहां की सतह को ध्यान में रखते हुए आप अपनी टीम में शुरुआती क्रम के बल्लेबाजों को लें और उन गेंदबाजों को लें जो नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं क्योंकि यहां पर बड़े run बनते हैं.
Dream11 prediction दोनों टीमों के खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन को देखते हुए multan Sultans की टीम के जीत के आसार जादा हैं.
Pes vs Mul Dream11 Prediction
अब आइए एक नजर डालते हैं dream11 टीम पर Dream11 team for the PES vs MUL maich Wicketkeepers: M Rizwan, U Khan Batters: J Charles, B Azam(C) All-rounders: S Ayub(VC), A JamalBowler: L Wood, D Willey, U Mir, A Afridi, M Alil. Topp pics PES babar azam, saim ayub. MUL usama mir, abbas afridi, mohammad rizwan.
टॉस के बाद फाइनल टीम के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े.