IPL 2023,GT vs KKR: Rashid Khan ने कर दिया कमाल, IPL 2023 में हैट्रिक लेने वाले बने पहले गेंदबाज, Watch Video!

Advertisement

Rashid Khan ने कर दिया कमाल- राशिद खान ने एक बार फिर अपना जादू चलाया है। आईपीएल के 16वें लीग मैच में केकेआर के खिलाफ हैट्रिक ली है। उनकी ओर से आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट किया गया.

लीग में 19वीं बार हैट्रिक लेने वाले राशिद यह कारनामा करने वाले 19वें गेंदबाज बन गए हैं। इस सीजन की लीग में उन्होंने 22 हैट्रिक लगाई हैं।

राशिद खान की हैट्रिक हालांकि बेकार गई। आखिरी ओवर में केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मैच का पासा पलट दिया.

गुजरात की तमाम कोशिशों के बावजूद रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर मैच जीत लिया। आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी टीम ने आखिरी पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर जीत दर्ज की है।

राशिद खान ने पहला विकेट आंद्रे रसेल का लिया, जो कीपर के हाथों लपके गए। रसेल की पारी एक रन बनाकर समाप्त हुई।

अगली गेंद पर राशिद खान ने सुनील नरेन को भी कैच देकर आउट किया और तीसरी गेंद पर उन्होंने केकेआर के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। राशिद खान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार विकेट की हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक

4: राशिद खान (CPL, T20I, BBL, IPL)
3: एंड्रयू टाय, मोहम्मद सामी, अमित मिश्रा, आंद्रे रसेल, इमरान ताहिर

यह भी पढ़ें- IPL2023: David Warner पर भड़के Virender Sehwag, बोले- David अगर तुम सुन रहे हो IPL में मत आना.

Advertisement
Cricketyatri का Whatsapp चैनल फॉलो करें

Sumit एक सपोर्ट जर्नलिस्ट हैं, सुमित को क्रिकेट मे काफी दिलचस्पी है, इसीलिए सुमित Cricketyatri के माध्यम से अपना अनुभव लोगों तक पहुचा पा रहे हैं