7 जून से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के सामने 469 रनों का लीड रखा था, तो इसके जवाब में भारतीय टीम के बल्लेबाज मैदान पर बैटिंग करने तो आए, लेकिन कुछ कर नहीं पाए। भारत की पहली पारी 294 रनों पर ही सिमट गई। हालांकि इसके बावजूद भी टीम के कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिनमें एक नाम Ravindra Jadeja का भी आता है।
ये भी पढ़े: T20 Blast: कैच ड्रॉप हो जाए तो उसकी भरपाई कैसे करते हैं? Ryan Higgins से लेनी चाहिए सीख, Watch Video!
गेंद और बल्ले दोनों से जडेजा ने किया कमाल
आपको बता दें कि Ravindra Jadeja ने जहां ऑस्ट्रेलिया की पारी के समय गेंद से कमाल दिखाते हुए 1 सफलता हासिल की तो वहीं जब भारतीय बल्लेबाज एक-एक करके बिखर रहे थे। उस समय जडेजा ने भारतीय टीम को सपोर्ट दिया और 51 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़े: T20 Blast: S Cook ने हैट्रिक लेकर अपनी टीम को दिलाई जीत, इस सीजन में कुक ने ली तीसरी Hat-Trick
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी दिखा Sir Jadeja का जलवा
गौरतलब है कि तीसरे दिन ही भारतीय टीम की पारी 294 रनों पर सिमट गई। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज एक बार फिर पहली पारी की तरह ही मैदान पर धमाका करने आए जरूर, लेकिन इस बार पहली पारी के हीरो रहे Travis Head और Steve Smith को जडेजा ने सस्ते में पवेलियन लौटा दिया।
आपको बता दें कि Travis Head और Steve Smith पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के हीरो बने थे। दोनों ने ही भारतीय गेंदबाजों के सामने डटकर बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगाई थी, लेकिन इस बार दोनों को जडेजा ने अपना शिकार बना लिया।