World Cup 2023 के 17वें मुकाबले में पुणे के Maharashtra Cricket Association Stadium में बांग्लादेश के खिलाफ Team India की जंग जारी है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की, लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए मैच पर अपनी पकड़ बना ली। वहीं इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने फील्डिंग भी शानदार की।
इस मैच के दौरान जहां एक तरफ Mohammed Siraj की गेंद पर KL Rahul ने अद्भूत कैच लपक कर सभी को हैरान कर दिया, तो वहीं दूसरी तरफ Ravindra Jadeja तो फील्ड पर सुपरमैन बन गए। उन्होंने Mushfiqur Rahim का शानदार तरीके से कैच लपक कर फैंस को खुश तो किया ही। साथ ही कैच लेते ही ड्रेसिंग रूम में कोच से मेडल की मांग भी कर दी।
Ravindra Jadeja फील्ड पर बने सुपरमैन
आपको बता दें कि इस मैच में जडेजा ने अपनी शानदार फील्डिंग का नजारा एक बार फिर दिखाया। इस दौरान Jasprit Bumrah ने जैसे ही गेंद डाली, बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज Mushfiqur Rahim ने ऑफ साइड में शॉट खेलना चाहा, लेकिन इस दौरान जडेजा ने सुपरमैन स्टाइल में डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपक लिया। जड्डू के इस कैच ने सभी को हैरान कर दिया।
वहीं इसके बाद तो जडेजा ने अपनी हरकत से सभी की हंसी छुड़वा दी। दरअसल, कैच लेकर संभलते ही वो जमीन से उठे और ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करते हुए कोच से मेडल की मांग करदी। जडेजा की ये हरकत देख सभी खिलाड़ी हंस पड़े और फैंस ने भी शोर मचा के उनका साथ दिया।
Sir Jadeja ने झटके 2 विकेट
बता दें कि फील्डिंग में ही नहीं बल्कि जडेजा ने गेेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया है। उन्होंने 10 ओवर में 3.80 की इकॉनोमी से गेंदबाजी करते हुए 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस दौरान जडेजा ने बांग्लादेश के कप्तान Litton Das और Najmul Hossain Shanto को अपना शिकार बनाया।