RCB vs DC: एक मैच से बैन होने के बाद गुस्से में थे ऋषभ पंत, अक्षर पटेल ने किया बड़ा खुलासा

Pranjal Srivastava
Published On:
RCB vs DC

बीती रात यानी रविवाह 12 अप्रैल को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में Royal Challengers Bengaluru और Delhi Capitals के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें RCB ने DC को 47 रनों से मात दे दी। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम अपने कप्तान Rishabh Pant के बिना उतरी थी, जिसका खामियाजा उन्हें हार के साथ चुकाना पड़ा।

पंत की गैरमौजूदगी में Axar Patel ने DC की कमान संभाली थी, लेकिन वो टीम को एकजूट नहीं कर पाए, नतीजा ये रहा कि कड़ी टक्कर के बावजूद दिल्ली को इस मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अक्षर पटेल ने पंत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया कि इस मुकाबले से सस्पेंड होने की वजह से ऋषभ पंत काफी गुस्से में थे।

RCB vs DC मुकाबले से बैन होने पर गुस्से में थे पंत

दरअसल, अक्षर पटेल ने पंत को लेकर कहा कि, “जैसा कि आप जानते हैं, ऋषभ प्रतिबंधित होने से नाराज थे, गेंदबाजों ने गलती की थी, लेकिन कप्तान को सजा मिलती है। लेकिन उसने हमसे कहा है कि वह हमारे साथ रहेगा।”

क्यों मिली थी पंत को सजा?

आपको बता दें कि इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को लगातार स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना का झटका सहना पड़ा। वहीं इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली के आखिरी मैच में उनकी टीम की धीमी ओवर गति के कारण BCCI द्वारा ऋषभ पंत के ऊपर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया, जिसके कारण वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मुकाबले से बैन रहे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On