World Cup 2023 का 9वां मुकाबला Team India और Afghanistan के बीच 11 अक्टूबर को खेला गया था। ये मुकाबला लखनऊ के Ekana Cricket Stadium में खेला गया, जिसमें भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात देकर विश्व कप में दूसरी जीत दर्ज कर ली। इस मैच में भारत की जीत का पूरा क्रेडिट भारतीय कप्तान Rohit Sharma को जाता है, जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी कर शानदार शतक जड़ दिया।
वहीं इस मैच में 5 छक्के लगाते हुए हिटमैन ने Chris Gayle के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। ऐसे में इस खास मौके पर खुद यूनिवर्स बॉस ने प्रतिक्रिया जाहिर की, जिसके बाद रोहित ने भी मजेदार जवाब देकर सबका दिल जीत लिया।
Rohit Sharma ने तोड़ा Chris Gayle का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि इस पारी के बाद रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज Chris Gayle का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के दर्ज हैं। वहीं अब रोहित ने अपने नाम 556 छक्के दर्ज करवा लिए हैं। हिटमैन के इस कामयाबी पर खुद गेल ने प्रतिक्रिया जाहिर की।
The 45s love their 6⃣s 👍 pic.twitter.com/5FHEP0xEwL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 12, 2023
Chris Gayle ने रोहित शर्मा को दी बधाई
बता दें कि रोहित के इस कामयाबी पर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने खुद ही ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के के लिए रोहित शर्मा को बधाई”, इसी के साथ उन्होंने स्पेशल 45 भी लिखा। बता दें कि रोहित और गेल दोनों के ही जर्सी का नंबर 45 है।
वहीं इसके बाद रोहित शर्मा ने भी मजेदार रिएक्शन देते हुए उन्हें जवाब दिया, धन्यवाद क्रिस गेल, हमारे जर्सी पर भले ही 4 और 5 हो, लेकिन हमारा फेवरेट नंबर 6 है। इसके साथ ही रोहित ने एक हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया है।