World Cup 2023 के दौरान हर बीतते दिन के साथ रोमांच का लेवल और भी बढ़ता जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुछ टीमें अतिसराहनीय प्रदर्शन कर रही हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका भी शामिल है। किसी भी टीम के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के बल्ले का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही नजारा बीते दिन वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच में देखने को मिला।
दरअसल, इस मैच में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने वानखेड़े में रनों की बारिश कर दी। वहीं इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज Heinrich Klaasen ने भी 90 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 छक्के लगाए। इसमें से एक छक्का उन्होंने खड़े-खड़े कुछ इस अंदाज में लगाया कि फैंस की आंखे खुली की खुली रह गईं।
Heinrich Klaasen ने वानखेड़े में दिखाया अपना क्लास
आपको बता दें कि इस मैच में क्लासेन ने महज 42 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 90 रनों की पारी खेली और अपने पांचवे वनडे शतक से महज 10 रन दूर रह गए। वहीं इस पारी के दौरान क्लासेन ने एक ऐसा छक्का जड़ा जिसे देख फैंस ने दांतों तले अंगुली दबा ली। दरअसल, ये नजारा मैच के 50वें ओवर में देखने को मिला, जब Hasan Mahmud गेंदबाजी की कमान संभाल रहे थे।
इस दौरान ओवर की पहली ही गेंद उन्होंने क्लासेन के पैरों में डाली और उन्होंनेे शानदार अंदाज में इसका जवाब देते हुए इस गेंद को जड़ से उखाड़कर गगनचुंबी छक्के में तबदील कर दिया। क्लासेन के बल्ले से लगकर ये गेंद कुछ सेकेंड़ तक हवा की सैर करती रही और सीधे स्टैंड्स में जाकर दर्शकों के बीच गिरी। उनका ये शॉट देख फैंस की आंखों में चमक आ गई।
अफ्रीकी बल्लेबाजों ने मचाया गदर
बता दें कि इस मैच में क्लासेन के अलावा Aiden Markram ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 69 गेंदों में 7 चौको की मदद से 60 रनों की पारी खेली। वहीं Qinton De Kock ने 140 गेंदों में 15 चौको और 7 छक्कों की बदौलत 174 रन ठोक डाले। बता दें कि ये डी कॉक की तरफ से इस टूर्नामेंट का तीसरा शतक था। वहीं इसके अलावा David Miller ने भी महज 15 गेंदों में नाबाद 34 रन कूट डाले।