World Cup 2023 के 23वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को करारी मात देकर एक और जीत अपने हिस्से में दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो इस टूर्नामेंट में जीत के बेस्ट दावेदार हैं। गौरतलब है कि बाकी 3 मैचों की तरह ही एक बार फिर अफ्रीका ने इस मैच में भी लगभग 400 रनों तक का आंकड़ा छू ही लिया था।
इस दौरान अफ्रीकी बल्लेबाजों ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए विपक्षी टीमों की नींद उड़ा दी। हालांकि इस दौरान अफ्रीकी बल्लेबाजों की तूफानी पारी देख सबसे ज्यादा जिसकी मुश्किलें बढ़ी हैं, वो है पाकिस्तान टीम, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की अगली टक्कर पाकिस्तान से ही होनी है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के इस कोहराम को देख पाक गेंदबाजों के होश जरुर उड़ गए हैं।
पाकिस्तान टीम को लगने वाला है एक और झटका
बता दें कि इस टूर्नामेंट के दौरान अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अपने हर एक मैच में अपनी बेहतरीन पारियों के साथ कई गेंदबाजों के दिलों में खौफ पैदा किया है। और खासकर दक्षिण अफ्रीका की इस पारी के देखते हुए पाकिस्तान टीम की नींदें जरुर उड़ गई होंगी, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का सामना अगली बार पाकिस्तान (RSA vs PAK) से ही होने वाला है। ये मैच 27 अक्टूबर को खेला जाना है।
पाक गेंदबाजों को भी रौंदेंगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज
खासकर पाकिस्तान टीम हाल ही में अफगानिस्तान से मात खाकर बहुत बड़े झटके में है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की इस पारी ने पाक गेंदबाजों की दुखती नस पर नमक रगड़ने का काम किया है। खैर ये तो समय ही बताएगा कि कौन सी टीम विजयी होगी, लेकिन इतना जरुर है कि दोनों टीमों की मौजूदा हालात देख फैंस ने विजेता का फैसला पहला से ही कर लिया है।