World Cup 2023 के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन England से भिड़ेगी रनरअप New Zealand, यहां देखें मैच प्रीव्यू

Ankit Singh
Published On:
ENG vs NZ

World Cup 2023 की शुरुआत आज गुरुवार 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच England और New Zealand के बीच खेला जाने वाला है। ये मुकाबला अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में दोपहर 2 बजे से शुरू होना है, जिसके लिए दोनों टीमें वहां पहुंच चुकी हैं।

बता दें कि 4 साल बाद एक बार फिर विश्व कप 2019 के आखिरी मुकाबले जैसा रोमांच विश्व कप 2023 के ओपनर मुकाबले में देखने को मिलने वाला है। 4 साल पहले भी विश्व कप के फाइनल में इन्हीं 2 टीमों की भिड़ंत हुई थी, जिसने सबकी सांसे रोक कर रख दी थी। ऐसे में जाहिर है कि दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मुकाबला भी बेहद तगड़ा होने वाला है। ऐसे में आइए जान लेते हैं दोनों टीमों के प्लेइंग 11 –

टॉस जीतने वाली टीम कर सकती है ये फैसला

Narendra Modi Stadium की बात करें तो यहां के मैदान पर टॉस जीतकर बाद में बल्लेबाजी करने वाली यानी लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों का पलड़ा भारी रहता है। इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को पहले 10 ओवर में काफी मदद मिलती है।

ऐसे में गेंदबाजी करने वाली टीम शुरुआती 10 ओवर में ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करने की कोशिश करेगी। साथ ही आज के दिन अहमदाबाद का मौसम बेहद ही साफ रहने वाला है। ऐसे में बारिश भी इस मैच में खलल नहीं डालेगी।

ENG vs NZ के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ENG vs NZ के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On