दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का 42वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके तहत अफगान टीम की शुरूआत तो उम्मीद लायक नहीं रही लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर ऑलराउंडर Azmatullah Omarzai ने 107 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 97 रनों की पारी खेली और उनकी इस पारी के बदौलत अफगान टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 244 रनों का लक्ष्य रखा है।
A run out off the last ball of the innings, and Azmatullah Omarzai is stranded on 97* 😮
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 10, 2023
Afghanistan were 116/6 at one point, but a spirited fightback means South Africa means 246 to win 🎯 https://t.co/5E3ISPlJRR #SAvAFG #CWC23 pic.twitter.com/nOdF9x2E0R
Azmatullah Omarzai ने बचाई अफगान टीम की लाज
आपको बता दें कि इस मैच में अफगानिस्तान टीम ने वैसे तो काफी खराब बल्लेबाजी की। टीम के सभी दिग्गज और स्टार खिलाड़ी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं कप्तान Hashmatullah Shahidi भी महज 2 रन ही बना सके। हालांकि इस बीच Azmatullah Omarzai ने 107 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 97 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। वहीं इस दौरान अफगान टीम भले ही 244 पर ऑलआउट हो गई, लेकिन Omarzai एक तरफ से 97 रनों पर नॉट आउट रहे।
Stranded three runs short of becoming Afghanistan's second World Cup centurion 💔
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 10, 2023
Azmatullah Omarzai fought back hard today in Ahmedabad 💪 https://t.co/5E3ISPlJRR #SAvAFG #CWC23 pic.twitter.com/bwIJdCgvJT
Gerald Coetzee ने झटके 4 विकेट
आपको बता दें कि इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की तरफ से एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला। इस मैच में Gerald Coetzee ने अफ्रीका की तरफ से 4 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए, तो वहीं Keshav Maharaj और Lungi Ngidi को 2-2 सफलता मिली। वहीं इसके अलावा Andile Phehlukwayo के हाथ भी 1 सफलता लगी।