आज शुक्रवार यानी 10 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच World Cup 2023 का 42वां मुकाबला खेला जाना है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि जहां एक तरफ दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे पावरफुल टीम है, तो वहीं अफगानिस्तान बड़ी टीमों के साथ उलटफेर करने के लिए जानी जा रही है।
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अबतक कुल 8-8 मुकाबले खेले हैं, जिनमें दक्षिण अफ्रीका को 6 में जीत जबकि 2 में हार मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान को 4 में जीत जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज का ये मुकाबला दोनों ही टीमें अपने नाम करना चाहेंगी। तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों की चलती है या गेंदबाज अपना कमाल दिखाते हैं –
SA vs AFG Pitch Report: अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाज बरसाएंगे रन या गेंदबाजों का होगा बोलबाला?
आपको बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कल के मैच में क्रिकेट फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि बीच के ओवर्स में नई गेंद से तेज गेंदबाज और स्पिनर्स को भी खूब फायदा मिलता है, जिससे वो विकेट निकाल पाने में सक्षम हो पाते हैं।
World Cup 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका की स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (C), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।
World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान की स्क्वाड
हशमतुल्लाह शाहिदी (C), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।