SA vs AFG Playing 11: दक्षिण अफ्रीका टीम में हो सकते हैं 2 अहम बदलाव, अफगान टीम की क्या होगी रणनीति, यहां देखें संभावित प्लेइंग 11

आज शुक्रवार यानी 10 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच World Cup 2023 का 42वां मुकाबला खेला जाना है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि जहां एक तरफ दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे पावरफुल टीम है, तो वहीं अफगानिस्तान बड़ी टीमों के साथ उलटफेर करने के लिए जानी जा रही है।

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अबतक कुल 8-8 मुकाबले खेले हैं, जिनमें दक्षिण अफ्रीका को 6 में जीत जबकि 2 में हार मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान को 4 में जीत जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज का ये मुकाबला दोनों ही टीमें अपने नाम करना चाहेंगी। बता दें कि इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम में 2 बदलाव हो सकते हैं और साथ ही अफगान टीम भी अपनी गेंदबाजी में एक अहम बदलाव कर सकती है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम में हो सकते हैं ये 2 बदलाव

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में पहले से ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। ऐसे में इस मैच में जीत या हार से उन्हें कोई फर्क तो नहीं पड़ता, लेकिन इसके बावजूद भी अफ्रीकी टीम इस टूर्नामेंट में अपनी जीत की लय बरकरार ही रखना चाहेगी। ऐसे में आज अफ्रीकी टीम अपने 2 महत्वपूर्ण तेज गेंदबाजों Lungi Ngidi और Kangiso Rabada को आराम दे सकती है। उनकी जगह टीम में Andile Phehlukwayo और Gerald Coetzee को टीम में शामिल किया जा सकता है।

अफगानिस्तान की टीम में भी हो सकता है 1 अहम बदलाव

बता दें कि अफगान टीम में भी एक अहम बदलाव इस मैच के लिए किया जा सकता है। दरअसल, अफगानिस्तान की टीम में Mujeeb Ur Rahman को आराम देकर उनकी जगह तेज गेंदबाज Fazalhaq Farooqi को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा बाकी टीम में किसी तरह के बदलाव की गुंजाइश नहीं है।

SA vs AFG Playing 11

SA vs AFG मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वेन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिललर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी

SA vs AFG मैच के लिए अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Pranjal Srivastava

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.